मोहब्बत टुकड़े-टुकड़े. दिल्ली से मेरठ से लेकर जयपुर तक यही हुआ. जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई. रात की नींदे उड़ाई. जिसके लिए घर-समाज से लड़ा. उसी से ना जाने क्यों ऐसी नफरत हुई कि रास्ते से हटाने के लिए गुनाह से भी परहेज नहीं की. ऐसा खूनी खेल खेला कि हर कोई सन्न रह जाए. चाहे मेरठ की मुस्कान हो या दिल्ली का आसिफ या फिर जयपुर की गोपाली. तीनों ने अपने हाथों से अपनी मोहब्बत का गला घोंट दिया. नए इश्क की चाहत में पुराने इश्क की बलि ले ली. आइए इन तीनों की दिल दहला देने वाली कहानी जानते हैं.
कहानी 1:- मेरठ की 'कातिल' मुस्कान की खौफनाक कहानी
मेरठ की मुस्कान वाली साजिश से हर कोई हैरान है. उसके माता-पिता भी इस कदर खफा हैं कि वो भी बेटी के लिए फांसी मांग रहे हैं. मुस्कान कितनी कातिलाना हो सकती है कि इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए. अवैध रिश्ते के लिए मुस्कान ने ना सिर्फ पति को मारने की बड़ी साजिश रची बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अंजाम भी दिया.. हत्या इतना जघन्य़ है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. उसने पति सौरभ राजपूत की पहले हत्या की, फिर लाश के टुकड़े किए. उन टुकड़ों को बोरी में डाला. बोरी को ड्रम में डालकर सीमेंट-पानी भर दिया..
मुस्कान ने ये हत्या अचानक नहीं की, बल्कि शातिर अपराधी की तरह पहले प्लानिंग की, उसके बाद अपने प्रेमी को इस साजिश में शामिल किया. सोच समझ कर सौरभ को मार डाला. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र को मानता था. उसकी इस कमजोरी का फायदा उसकी प्रेमिका और सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान ने फायदा उठाया. मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम पर स्नैप चैट अकाउंट बनाया. साहिल की मृत मां से स्नैप चैट करने लगी. उसको मां के अकाउंट पर वो बताती थी कि मुस्कान अच्छी लड़की है.
मुस्कान उसे पसंद है. अंधविश्वासी साहिल को लगता था कि उसकी मां उससे बात करती है. आरोप है कि इसी फर्जी चैट से वो मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की मर्डर में शामिल हो गया. मुस्कान अपने माता-पिता को भी लगातार गुमराह करती रही. साहिल को लेकर झूठ बोलती रही. अब जिस तरह से उसने सौरभ को मारा उससे उनके माता-पिता सदमे में हैं. मुस्कान का चेहरा तक देखना नहीं चाहते. वो अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा मांग रहे है. दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं. सौरव राजपूत की 9 साल पहले मुस्कान से शादी हुई थी.
साल 2016 में सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हुई थी. मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर दोस्ती प्यार में. सौरभ ने मुस्कान को बताया था कि वो मर्चेंट नेवी में काम करता है. लंदन में पोस्टेड है. मुस्कान शादी के लिए तैयार थी. लेकिन सौरभ के घर वाले मुस्कान से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा, सौरभ ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी कर ली. शादी के बाद वो छह महीने के लिए लंदन चला गया. कुछ दिनों बाद में पता चला कि वो वहां किसी बेकरी में काम करता है. उसकी माली हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं थी.
इधर, सौरभ और मुस्कान को एक बेटी हुई. मुस्कान अकेली अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई, जो स्कूल के दिनों से उसको जानता था. देखते ही देखते दोनों बेहद करीब आ गए. साहिल अक्सर मुस्कान के घर आने-जाने लगा. दोनों घर में शराब और ड्रग्स का नशा करने लगे. साल 2021 में सौरभ लंदन से मेरठ आया, तो उसे अपनी पत्नी के नए रिश्ते की सच्चाई पता चल गई. साल 2023 में दोबारा लंदन चला गया. लेकिन 2025 में वापस मेरठ आने के बाद साजिश का शिकार हो गया.
कहानी 2:- जयपुर में बीवी ने पति को सुलाया मौत की नींद
जयपुर में भी मेरठ जैसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जयपुर पुलिस के मुताबिक 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अधजला शव मिला था. उसकी पहचान बन्नालाल सैनी के तौर पर हुई. पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो पूछताछ में पुलिस को उसकी पत्नी गोपाली देवी पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. गोपाली ने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. बोरे में शव डालकर जंगल ले गए.
डीसीपी साऊथ दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला मृतक की पत्नी है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी प्रेमी और प्रेमिका ने मृतक के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर रस्सी से उसका गला दबाया और फिर उसकी बॉडी को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर जंगल में ले गए. वहां दोनों ने मिलकर डेड बॉडी को आग लगा दी. उसके बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अज्ञात अधजली डेडबॉडी मिली. इसके बाद शव की शिनाख्त धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई. लेकिन जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो पुलिस को पत्नी पर संदेह हुआ. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने तुरंत मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके साथ दीनदयाल को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतक बन्नालाल सैनी हडवाडे में सब्जी बेचने का काम करता था.
उसकी पत्नी गोपाली देवी अपने पति को झूठ बोलते हुए फेक्ट्री में काम करना बताती थी. मृतक द्वारा पत्नी के चरित्र पर शक था. वो आरोपी दीनदयाल के साथ पिछले 15 सालों से प्रेम संबंध में थी. ऐसे में शक के आधार पर मृतक 15 मार्च को दीनदयाल की कपडे की दुकान पर पहुंचा. वहां पर मृतक ने अपनी गोपाली को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते हुए देखा. देखते ही पति-पत्नी और वो तीनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद गोपाली देवी और दीनदयाल दोनों ने मृतक की हत्या का षडयंत्र रचते हुए उसे दुकान के उपर बनी दूसरी दुकान में ले गए.
वहां पहले बन्ना लाल के सिर पर लोहे के पाईप से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. फिर दोनों ने मिलकर योजना बंद्ध तरिके से रस्सी से गला दबाकर बन्ना लाल की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने मृतक के शव को प्लास्टिक के बोर में डाला गया. इसके बाद आरोपी दीनदयाल अपनी मोटरसाईकिल पर शव को लादकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास भैरूजी मन्दिर के पास लेकर गए. जहां सुनसान जंगल में मौका देखकर मृतक की लाश की पहचान छिपाने के लिये उसको प्लास्टिक के बोरे सहित आग लगा दी.
कहानी 3:- कोमल की जान लेने वाले 'हत्यारे' आसिफ की कहानी
मेरठ में पति की हत्या हुई, तो दिल्ली में प्यार करने वाले ने ही अपनी प्रेमिका को मार डाला. कोमल 12 मार्च से लापता थी. उसका शव छावला नहर से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी आसिफ और जुबैर नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. कोमल और आसिफ एक दूसरे को 4 साल से जानते थे. 12 मार्च को ना जाने क्या हुआ, कोमल अपने प्रेमी के साथ कार पर निकली. दोनों में ऐसा कुछ हुआ कि आरिफ अपने दोस्त के साथ कोमल का ही गला घोंट दिया. हाथ-पैर रस्सी से बांधकर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया.
17 मार्च को कोमल की लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी. लोगों ने इसे देखते ही पुलिस को सूचना दी. द्वारका पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया. कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने मे दर्ज हुआ था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कैब भी बरामद कर ली है. कोमल अपने दादी के साथ सुंदर नगरी में रहती थी. उसके माता-पिता चंडीगढ़ में रहते हैं. उसका प्रेमी आसिफ पास में ही अपने परिवार के साथ रहता है. दोनों के बीच किस बात तो लेकर विवाद हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.