10 MAR 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता.
Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports,
इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार (2000, 2013, 2024) चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.
वहीं इस मुकाबले के बाद विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और रोहित की वाइफ रीतिका के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
दोनों ही पूरे मुकाबले के दौरान बनी रहीं और टीम इंडिया को लगातार चियर करती दिखीं. रीतिका के साथ तो बेटी समायरा भी मौजूद रही.
मैच जीतने के बादफ अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को गले लगाया.
VIDEO
वहीं रोहित शर्मा चैम्पियन बनकर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान एक मोमेंट ऐसा भी आया जब अनुष्का शर्मा और रीतिका मैदान में एक साथ दिखीं.
इस बीच कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा आगे बढ़ीं और जीत की बधाई देते हुए रोहित को गले लगा लिया.
VIDEO
वहीं रोहित मैच जीतने के बाद थोड़े भावुक लगे और उन्होंने पत्नी रीतिका और बेटी समायरा का गले लगाया.
VIDEO