बिजनौर के गांव रामपुर आशा में खेत पर काम कर रहे किसानों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में एक युवक की लाश मिली. सवेरे युवक की पहचान मोहम्मद फारूक के रूप में हुई. फारूक को घर से बुलाकर ले...
आपका सम्मान और बढ़ेगा
धन की स्थिति बेहतर करने के प्रयास सफल होंगे
करियर में ध्यान देने का समय है
जरूरी टिप- इगो से बचें
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें
हर काम सावधानी से करने का दिन है
अपने खर्चों के कंट्रोल करना होगा
नए लोगों से संपर्क बनेगा
जरूरी टिप- गुस्से से बचें
शुभ रंग- मरून
उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं
मानसिक तनाव कम होगा
करियर के मामले में सोच समझ कर फैसला करें
कुछ नया काम करने की योजना बनेगी
जरूरी टिप- कठोर वाणी का प्रयोग ना करें
शुभ रंग- सफेद
उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
धन लाभ का योग है
करियर के क्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी
बातचीत में धैर्य रखें
जरूरी टिप- अति उत्साह से बचें
शुभ रंग- मरून
उपाय- किसी गरीब को भोजन कराएं
किसी बात को लेकर चिंता रहेगी
वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें
परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे
जरूरी टिप- अंहकार से बचें
शुभ रंग- हरा
उपाय- किसी गरीब को आटा दान करें
अपने काम पर ध्यान देना होगा
सेहत आपकी ठीक रहेगी
सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी
जरूरी टिप- समय का पूरा उपयोग करें
शुभ रंग- औरेंज
उपाय- किसी गरीब को चावल दान कर
सुख सुविधाओं में धन खर्च होगा
परिवार से सहयोग मिलेगा
आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा
जरूरी टिप- सेहत पर ध्यान दें
शुभ रंग- लाल
उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी
मन की उलझन सुलझेगी
शिक्षा से जुड़े लोगों को फायदा होगा
जरूरी टिप- अपने ज्ञान को बढ़ाएं
शुभ रंग- भूरा
उपाय- किसी गरीब को लाल फल दान करें
रुके हुए काम बनेंगे
भाग्य का साथ मिलेगा
अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कामयाब होंगे
जरूरी टिप- कम बोलें
शुभ रंग- नीला
उपाय- किसी गरीब को लाल मिठाई का दान करें
आज जल्दबाजी में फैसला करने से बचें
नए लोगों से मुलाकात होगी
विदेश से लाभ का समाचार मिलेगा
जरूरी टिप- नेगेटिविटी से बचें
शुभ रंग- लाल
उपाय- किसी गरीब को गुड़ का दान करें