scorecardresearch
एजेंडा आजतक 2019
December 16 & 17, 2019, Hotel Le Meridien, Delhi

क्‍या है एजेंडा आजतक

इस साल देश को क्या मिला और अगले साल यानी 2020 में क्या मिलेगा देश को, क्या होगा देश का एजेंडा..? देश के दिग्गजों के साथ इसका लेखा जोखा लेकर एक बार फिर आ रहा है हिंदी जगत का महामंच-एजेंडा आजतक। 19 सालों से देश का नंबर वन न्यूज चैनल आजतक देश की राजधानी नई दिल्ली में इस साल 16 और 17 दिसंबर को आयोजित कर रहा है एजेंडा आजतक। हिंदी जगत के इस महामंच के आठवें संस्करण में एक बार फिर जुटेंगे राजनीति, फिल्म, समाज, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के वो दिग्गज, जो देश की दशा और दिशा तय करते हैं। आजतक के मेगा कॉन्क्लेव एजेंडा आजतक के मंच पर हम रखेंगे, वो सवाल, जिनके जवाबों से तय होगा देश का एजेंडा। देश की भाषा में देश की आवाज में आजतक के इस महामंच पर तय होगा देश का एजेंडा।

Advertisement