क्या है एजेंडा आजतक
एजेंडा आजतक के 10वें संस्करण में एक बार फिर जुटेंगे राजनीति, फिल्म, समाज, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के वो दिग्गज, जो देश की दशा और दिशा तय करते हैं। 21 बरसों से देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के मेगा कॉन्क्लेव एजेंडा आजतक के मंच पर हम रखेंगे, वो सवाल, जिनके जवाबों से तय होगा देश का एजेंडा। देश की भाषा में देश की आवाज में आजतक के इस महामंच पर तय होगा देश का एजेंडा।