scorecardresearch
 
Advertisement
एग्री न्यूज़

Government Scheme: इस राज्य के किसानों को मिलते हैं 16,000 रुपये, जानें योजना से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Telangana government
  • 1/6

केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें भी किसानों की आर्थिक सहायता के लिए स्कीम चला रही हैं. इन योजनाओं से सरकार छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देने की कोशिश करती हैं. 

Rythu Bandhu Scheme
  • 2/6

तेलंगाना की केसीआर सरकार रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत किसानों के बैंक खातों में 10 हज़ार रुपये जमा कराती है. फसल के दोनों सीजन रबी और खरीफ शुरू होने से पहले सरकार 5-5 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है. 

farmers
  • 3/6

तेलंगाना के किसानों को डबल फायदा होता है. उन्हें राज्य सरकार से 10 हजार रुपये सालाना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत केंद्र सरकार से साल में 6000 रुपये मिलते हैं. ऐसे में तेलंगाना के किसानों को रायथु बंधु योजना ((Rythu Bandhu Scheme) के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिलता है.

Advertisement
Telangana government
  • 4/6

पीएम किसान (PM Kisan) के तहत 6 हजार रुपए सालाना मिलते हैं. इसे 2 हजार रुपए की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है. ऐसे में इन दोनों योजनों की मदद से तेलंगाना के किसानों को साल में कुल 16 हजार रुपए मिल जाते हैं.

Telengana government Rythu Bandhu Scheme
  • 5/6

रायथु बंधु योजना ((Rythu Bandhu Scheme) 2018 में शुरू की गई थी, तब राज्य सरकार रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए प्रति वर्ष 8,000 रुपये प्रति एकड़ प्रदान करती थी. 2019 से इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था.

kisan
  • 6/6

रायथु बंधु योजना (Rythu Bandhu Scheme) के तहत उन किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है जो अपने खुद के खेत के मालिक हैं जो लोग किराये की जमीन पर खेती कर रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता. 

Advertisement
Advertisement