PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आर्थिक सहायता की जाती है. किसानों को ये सहायता 6 हजार रुपये के रूप में दी जाती है. हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये किसानों तीन किस्तों में किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. फिलहाल किसान को 12किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. अब वे 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कई बार किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंचती है. ऐसा आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, लिंग आदि गलत भरने से होता है. आप इन गलतियों को घर बैठे ही ठीक करवा सकते हैं. यहां हम आपको उसी तरीके के बारे में बता रहे हैं.
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आप आधार, बैंक खाते जैसी जानकारियों को pmkisan.gov.in पर जाकर सही करा सकते हैं.
यहां आपको फॉर्मर कॉर्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. नीचे हेल्प डेस्क वाला विकल्प नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
यहां आपको 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट संख्या या 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा. ऐसा करने के बाद गेट डेटा पर क्लिक करें. आपके सामने आपकी जानकारियां आ जाएंगी. गलत भरी गई जानकारियों को सही कर दें.