scorecardresearch
 
Advertisement
एग्री न्यूज़

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पाने के लिए ये काम करने जरूरी, आप भी जानें

PM Kisan Samman Nidhi
  • 1/6

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उनकी आर्थिक मदद की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. ये राशि डीबीटी माध्यम से 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में भेजी जाती है.

 

 

PM Kisan yojana
  • 2/6

इस बार पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती की गई है. इसकी एक वजह भूलेखों का सत्यापन नहीं होना है. वहीं, दूसरी वजह किसानों द्वारा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करना है. फिलहाल पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर अभी भी ई-केवाईसी कराने की सुविधा उपलब्ध है. अगर आप 13वीं किस्त पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लें.

PM Kisan
  • 3/6

अगर इन प्रकियाओं को पूरा करने के बाद भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलता है तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं. यहां की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर चेक कर लें.

Advertisement
pm kisan yojana update
  • 4/6

लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने की ये है प्रकिया

>पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
>फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.
>अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
>डिटेल भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
>अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

PM Kisan news
  • 5/6

पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी इस योजना से जुड़े आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

PM Kisan Yojana daily news
  • 6/6

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 12 किस्तें ट्रांसफर कर दी गई हैं. वहीं, 13वीं किस्त जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ट्रांसफर की जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement