Fund For Agricultural Startups: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा किसानों के बीच रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए स्टार्टअप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नवाचार और कृषि उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू किया किया गया है. इस योजना के माध्यम कृषि क्षेत्रों में नई तकनीकों और रोजगार को बढ़ावा देना है. ये स्टार्ट-अप्स विभिन्न श्रेणियों जैसे कृषि प्रसंस्करण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल कृषि, कृषि यंत्रीकरण, वेस्ट टू वेल्थ, डेयरी, मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में स्थापित किए जा सकते हैं.
स्टार्टअप के लिए दिए जाते हैं इतने फंड
किसानों के बीच स्टार्टअप को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए एग्रीप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन के तहत - 2 माह की अवधि के लिए 10,000 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाता है. वित्तीय, तकनीकी, आईपी मुद्दों आदि पर मेंटरशिप प्रदान की जाती है. वहीं आर-एबीआई इनक्यूबेट्स की सीड स्टेज के फंडिग पर 25 लाख रुपये दिए जाते हैं. (85% अनुदान और 15% अंशदान इंक्यूबेट से) एग्रीप्रेन्योर्स की आइडिया और प्री-सीड स्टेज फंडिंग 5 लाख रुपए दिए जाते हैं (90% अनुदार और 10% योगदान इन्क्यूबेट से)
Rs. 25 Lakhs for Seed Stage Funding of R-ABI Incubates. This fund is for 85% grant and 15% incubate contribution.
#Azadikaamritmahotsav#agristartup #farming #Agripreneure #agritech #AIF pic.twitter.com/2RcYHYb9WX
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) June 6, 2022
किस आधार पर होता है लाभार्थियों का चयन
संस्थान के द्वारा अपने कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने और विभिन्न चरणों के माध्यम से चयन की कठोर प्रक्रिया अपनाकर और दो महीने के प्रशिक्षण के आधार पर, अनुदान-सहायता के माध्यम से वित्तपोषित किए जाने वाले स्टार्ट-अप्स की अंतिम सूची को अंतिम रूप प्रदान किया जाता है. तकनीकी, वित्त, बौद्धिक संपदा, सांविधिक अनुपालन मुद्दों आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. ये माइलस्टोन और समयसीमा की निगरानी के माध्यम से स्टार्ट-अप्स को मेंटरशिप प्रदान करना कार्यक्रम का हिस्सा है.
कहां करें आवेदन
इसके लिए आंवटित राशि किस्तों में लाभार्थियों को जारी किए जाएंगे. इन स्टार्ट-अप्स को भारत भर में फैले 29 कृषि व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्रों (केपीएस और आरएबीआइ) में दो महीने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इन स्टार्ट-अप्स के द्वारा युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसानों के लिए अवसर प्रदान करके आय बढ़ाने में योगदान देंगे. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी और अप्लाई करने के लिए https://rkvy.nic.in/ पर विजिट करें.