scorecardresearch
 

"क्या सबूत है कि हमें गिरफ्तार..." संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार की मीटिंग में जाने से किया इनकार

पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में SKM पंजाब चैप्टर और BKU (उगराहां) के नेताओं की बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
government invites SKM for talks
government invites SKM for talks

पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में SKM पंजाब चैप्टर और BKU और उगराहां समूह के नेताओं की बैठक बुलाई. लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहा ने आज पंजाब सरकार की इस 21वीं बैठक में जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे किसान संगठन इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, "ऐसे में बैठक आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है. हमने 19 तारीख को बैठक की तो हमारे साथी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, अब आज की बैठक में जाएंगे तो क्या सबूत है कि हमें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. हमारे साथी हड़ताल पर चले गये हैं और दोबारा आने पर उनका सामान आज भी फेंक दिया जाता है. हम जानते हैं कि बैठक से ही समस्या का समाधान होगा, लेकिन ऐसे में हम बैठक में नहीं जायेंगे."

इस बैठक की अगुवाई कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां करने वाले थे. बता दें कि 3 मार्च को इन किसान यूनियनों के साथ पिछली बैठक में मुख्यमंत्री मान बैठक छोड़कर चले गए थे और उन्हें आंदोलन के लिए चंडीगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके एकदम बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कर किसानों को हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

हालांकि ये कार्रवाई अलग-अलग किसान यूनियनों और नेताओं पर थी, हालांकि SKM (राजनीतिक) और उग्राहां समूहों ने हिरासत में लिए गए किसानों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण समर्थन दिखाया है, लेकिन ये लोग शंभू और खनौरी में आंदोलन का हिस्सा नहीं थे.

बता दें कि 19 मार्च को पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 13 महीने से धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों पर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया है. किसानों के टेंट को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया गया. करीब 800 किसान हिरासत में ले लिए गए. इनमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर भी शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement