भारी बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से झांसी से निकली बेतवा नदी उफान पर है. इस दौरान जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसान बीच नदी में एक टापू पर फंस गए थे. 24 घंटे से ज्यादा फंसे रहने के बाद सभी किसानों को सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के सहारे रेस्कयू कर लिया गया.
4 किसान बीच नदी में फंसे
झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के पास टापू पर 4 किसान फंसे हुए थे. इनमें से भूरे लाल पुत्र जमुना उम्र 17 वर्ष, अशोक पुत्र चतुर्भुज उम्र 21 वर्ष पहले से ही टापू पर फंसे हुए थे. बाद में उन्हें बचाने गए मनीराम पुत्र बृजभान उम्र 40 वर्ष और हरी पुत्र प्यारेलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम खड़ेसर भी बीच नदी में फंस गए.
रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाना पड़ा
स्थानीय पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम चित्रकूट से बुलाई गई, लेकिन पानी अधिक होने से रात में रेस्क्यू नहीं हो पाया. सुबह एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई. जिला प्रशासन ने स्थिति को देख कर किसानों को बचाने के लिए सेना से मदद मांगी. अनुमति मिलते ही सेना के हेलीकॉप्टर से चारों किसानों को रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकल लिया गया.
जिलाधिकारी ने क्या कहा?
जिला अधिकारी की माने तो अभी कुछ लोग वह पर स्थित एक बड़े टापू पर रह रहे हैं. उनके पास खाने पीने का समान भी हैं. वह लोग लंबे समय से वह रहे रहे हैं लेकिन कोशिश है कि उनको भी वहां से सुरक्षित निकल लिया जाए.
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह उससे लगे आसपास के राज्यों के नजदीकी क्षेत्रों में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसी स्थिति में कई जगहों पर बाढ़ जैसी उत्पन्न होने लगी है.