scorecardresearch
 

'किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज करेंगे माफ', गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. साथ ही साथ फसल उन्होंने फसल बर्बाद होने पर 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं. द्वारका में एक आमसभा में जनता को संबोधित करते उन्होंने प्रदेश के किसानों से कई वादे किए. अरविंद केजरीवाल ने किसानों को एमएसपी की गारंटी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद गेहूं, चावल, कपास, चना और मूंगफली जैसी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा. पहले 5 फसलों से इसे शुरू किया जाएगा, फिर धीरे-धीरे इसे अन्य फसलों तक बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

सरकार आने पर कर्जमाफी का भी ऐलान

कर्जमाफी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने वादा किया है कि गुजरात में 'आप' की सरकार आने के बाद किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. साथ ही साथ फसल फसल बर्बाद होने पर 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.

बिजली को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वे 12 घंटे बिजली देंगे. किसानों को यहां रात को बिजली रात में मिलती हैं हम दिन में भी बिजली देंगे. वहीं, उन्होंने भूमि सर्वेक्षण निरस्त कर किसानों के सहयोग से नया सर्वे कराने का भी ऐलान कर दिया है. इसके अलावा नर्मदा बांध के कमांड क्षेत्र में कोने कोने में पानी पंहुचाने की भी घोषणा की है.

इस साल अंत में होने हैं चुनाव

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने संगठन के प्रचार अभियान को गति देने के लिए गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस साल के अंत तक राज्य के 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले. बता दें कि पिछले विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  के सामने कांग्रेस ने कड़ी चुनौती पेश की थी. इस बार आम-आदमी पार्टी भी मैदान में ताल ठोंक रही है.

 

Advertisement
Advertisement