scorecardresearch
 

बिहार: लापरवाही की भेंट चढ़ा सैकड़ों क्विंटल अनाज! रेलवे स्टेशन पर भीगकर खराब हुईं गेहूं की बोरियां

बिहार के गोपालगंज में करीब हजार बोरियों में रखा सैकड़ों क्विंटल अनाज पानी में भीगने के कारण खराब हो गया है. दरअसल, एफसीआई ने पंजाब से 52 हजार बोरों में गेहूं मंगाया था और इस अनाज की ढुलाई रेलवे द्वारा की जा रही थी.

Advertisement
X
Hundreds quintal of wheat Spoiled in Gopalganj
Hundreds quintal of wheat Spoiled in Gopalganj
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब से मंगाया गए थे 52 हजार बोरे गेंहू
  • बारिश के पानी में भीग कर बर्बाद हुआ अनाज

बिहार के गोपालगंज में करीब हजार बोरे में रखा सैकड़ों क्विंटल अनाज खराब हो गया है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  (FCI) ने आनन-फानन में बर्बाद हुए गेहूं के अनाज को गोदाम में भेज दिया है. दावा किया जा रहा है कि अनाज की ये बर्बादी रेलवे और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एफसीआई के कारण हुई है.

Advertisement

मामला मीरगंज के हथुआ रेलवे स्टेशन के रेक पॉइंट का है. दरअसल, एफसीआई ने पंजाब से 52 हजार बोरों में गेहूं का अनाज मंगाया गया था. इस अनाज की ढुलाई रेलवे द्वारा की जा रही थी. लेकिन ढुलाई से पहले एफसीआई और रेलवे द्वारा अनाज की ठीक से पैकिंग या रख रखाव नहीं किया गया. बारिश की वजह से 42 डब्बों में रखे करीब एक हजार से ज्यादा गेहूं के बोरों में रखा अनाज खराब हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ एफसीआई के अधिकारी इसे ट्रांसपोर्टेशन लॉस बता रहे हैं.


बारिश के कारण हर डब्बे में करीब 30 से 40 बोरे गेंहू पानी में भीग गए हैं. भीगने की वजह से गेहूं जम गए और पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. एफसीआई के सहायक मैनेजर हंसराज सिंह के मुताबिक महज 25 से 30 क्विंटल अनाज का ही लॉस हुआ है और जितने भी गेहूं के बोरे पानी की वजह से भीग गए है, उन्हें सुखा कर दोबारा उपयोग में लाया जाएगा.

Advertisement


हालांकि, एफसीआई के एजी के द्वारा आला पदाधिकारियों को विभाग के द्वारा जो रिपोर्ट भेजी गई है, उस रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के प्रत्येक डब्बे में 15 से 25 बोरी अनाज के भीगे हैं. उस हिसाब से करीब एक हजार बोरी गेंहू पानी में भीग गए. जिस कारण गेहूं का अनाज भी खराब होने के कगार पर पहुंच गया और हजारों क्विंटल अनाज बर्बाद हो गया है.

Advertisement
Advertisement