scorecardresearch
 

क्या खत्म होगा किसान आंदोलन? केंद्र सरकार के साथ आज बातचीत, मरण व्रत पर बैठे डल्लेवाल भी होंगे शामिल

ये मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होगी. बैठक चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम साढ़े पांच बजे होगी.

Advertisement
X
Jagjit Singh Dallewal
Jagjit Singh Dallewal

केंद्र सरकार के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की आज (14 फरवरी) मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंगमें 28 सदस्य किसानों का प्रतिनिधिमंडल  शामिल होगा. मरण व्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल भी इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे.  14 सदस्य किसान मजूदर मोर्चा (KMM)  और 14 सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (SKM) से शामिल होंगे.

Advertisement

SKM गैर राजनीतिक के ये सदस्य होंगे शामिल

1. जगजीत सिंह दल्लेवाल
2. अभिमन्यु कोहड़
3. काका सिंह कोटडा
4. सुखजीत सिंह
5. इंद्रजीत सिंह कोटबूढ़ा
6. सुखजिंदर सिंह खोसा
7. पी आर पांडियन
8. करबरू शांतिकुमार
9. लखविंदर सिंह औलख
10. सुखदेव सिंह भोजराज
11. बचितर सिंह कोटला
12. अरुण सिन्हा
13. हरपाल सिंह बलड़ी
14. इंद्रजीत सिंह पन्नीवाला

ये मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच होगी. बैठक चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम साढ़े पांच बजे होगी. ये मीटिंग किसान आंदोलन 2.0 के एक साल पूरे होने के ठीक एक दिन बाद होने वाली है. किसानों ने  चेतावनी दी है कि अगर वार्ता विफल हुई तो 25 फरवरी को 'दिल्ली मार्च' करेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी की बैठक विफल रही तो किसान अपना आंदोलन तेज करने के लिए 25 फरवरी को पैदल दिल्ली कूच करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार की कृषि बाजार नीति के मसौदे को उनके मांगपत्र में शामिल किया जाना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि एकजुट आंदोलन के लिए जनभावना को देखते हुए किसान नेताओं ने चंडीगढ़ बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल शुक्रवार को 81वें दिन में प्रवेश कर गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement