scorecardresearch
 

ड्रोन दीदी योजना पर बड़ा अपडेट! महिलाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और 8 लाख रुपये की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Namo Drone Didi Scheme: देशभर में महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में सरकार की तरफ से ड्रोन दीदी बनाने के लिए प्रशिक्षण और 8 लाख रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement
X
Drone didi Yojana
Drone didi Yojana

Drone Didi Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए महिलाओं को रोजगार के साथ सम्मान भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने इस योजना के जरिए कई राज्यों की लगभग 3 हजार महिलाओं तो स्वयं सहायता समूह (SHG) को ड्रोन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही इस योजना में इन महिलाओं को 8 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी.  तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा लाभ..

Advertisement

8 लाख रुपये की मिलेगी सब्सिडी 
आपको बता दें कि अभी लगभग 10 करोड़ महिलाएं SHG से जुड़ी हैं. इस योजना के तहत देशभर की 14,500 महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे. इसके साथ ही 8 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक इन महिलाओं तो 3 हजार ड्रोन दिए जाएंगे. 

Namo Drone Didi

इन तीन राज्यों को सबसे ज्यादा फायदा
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की महिलाओं को मिलेगा. इसके लिए कुछ मानदंड भी तय किए गए हैं. इन मानदंडों में-  सबसे ज्यादा खेती योग्य जमीन, सक्रिय स्वयं सहायता समूह और ऐसे इलाके जहां नैनो फर्टिलाइजर का ज्यादा उपयोग किया जाता है, शामिल हैं. 

करीब 10 लाख का होगा पैकेज
इस पैकेज के जरिए महिलाओं को कृषि मंत्रालय की तरफ से 80 प्रतिशत यानी 8 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी और शेष 20 प्रतिशत यानी 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. 

Advertisement

योजना का क्या होगा फायदा? 
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है. साथ ही ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा भी सरकार ने मुहैया कराई हुई है. ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी मिलती है. ड्रोन की कीमत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. ड्रोन की बाकी लागत के लिए AIF से ऋण सुविधा भी उपलब्ध है. कर्ज 3 फीसदी की मामूली ब्याज दर से चुकाना होता है. ड्रोन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह प्रति वर्ष 1 लाख रुपये अतिरिक्त कमा सकती हैं. 

ड्रोन किट में क्‍या होगा?
सरकार की तरफ से दिए गए ड्रोन में एक ड्रोन बॉक्स, चार एक्‍स्‍ट्रा बैटरी, चार्जिंग हब होंगे.

कैसे मिलेगा योजना का फायदा 

  • ड्रोन दीदी योजना का फायदा उठाने के लिए आपको स्वयं सहायता समूह का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. 
  • महिला का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है. 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.  
  • योजना के तहत चयन की गई महिला को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 
  • ड्रोन दीदी के तौर पर जो महिला काम करेगी उन्हें 15,000 रुपये की सैलरी मिलेगी. 
  • ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग 10 से 15 गांवों का एक क्लस्टर बनाकर महिलाओं को दी जाती है. 
  • योजना के जरिये महिलाओं के खाते में उनकी सैलरी डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है. 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र
Live TV

Advertisement
Advertisement