Drone Didi Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए महिलाओं को रोजगार के साथ सम्मान भी मिल रहा है. केंद्र सरकार ने इस योजना के जरिए कई राज्यों की लगभग 3 हजार महिलाओं तो स्वयं सहायता समूह (SHG) को ड्रोन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही इस योजना में इन महिलाओं को 8 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा लाभ..
8 लाख रुपये की मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दें कि अभी लगभग 10 करोड़ महिलाएं SHG से जुड़ी हैं. इस योजना के तहत देशभर की 14,500 महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे. इसके साथ ही 8 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक इन महिलाओं तो 3 हजार ड्रोन दिए जाएंगे.
इन तीन राज्यों को सबसे ज्यादा फायदा
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की महिलाओं को मिलेगा. इसके लिए कुछ मानदंड भी तय किए गए हैं. इन मानदंडों में- सबसे ज्यादा खेती योग्य जमीन, सक्रिय स्वयं सहायता समूह और ऐसे इलाके जहां नैनो फर्टिलाइजर का ज्यादा उपयोग किया जाता है, शामिल हैं.
करीब 10 लाख का होगा पैकेज
इस पैकेज के जरिए महिलाओं को कृषि मंत्रालय की तरफ से 80 प्रतिशत यानी 8 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी और शेष 20 प्रतिशत यानी 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा.
योजना का क्या होगा फायदा?
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है. साथ ही ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा भी सरकार ने मुहैया कराई हुई है. ड्रोन की खरीद पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी मिलती है. ड्रोन की कीमत का 80 फीसदी या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. ड्रोन की बाकी लागत के लिए AIF से ऋण सुविधा भी उपलब्ध है. कर्ज 3 फीसदी की मामूली ब्याज दर से चुकाना होता है. ड्रोन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूह प्रति वर्ष 1 लाख रुपये अतिरिक्त कमा सकती हैं.
ड्रोन किट में क्या होगा?
सरकार की तरफ से दिए गए ड्रोन में एक ड्रोन बॉक्स, चार एक्स्ट्रा बैटरी, चार्जिंग हब होंगे.
कैसे मिलेगा योजना का फायदा
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत