scorecardresearch
 

पंजाब: चिट्टे-मच्छरों से त्रस्त किसानों ने खुद नष्ट की कपास की फसल, सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार

Crop Destroyed by Mosquitos: मानसा जिले में गुलाबी सुंडी और चिट्टे मच्छर खेतों में नरमें यानी कपास की फसल को नष्ट कर रहे हैं. कीटनाशक दवा छिड़कने के बाद भी कोई असर दिखाई नहीं दिया तो अब किसानों ने 15 एकड़ की सफल खुद ही नष्ट कर दी है.

Advertisement
X
mosquito destroy the cotton crop in Mansa
mosquito destroy the cotton crop in Mansa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मानसा जिले के गांवों में चिट्टे- मच्छरों का प्रकोप
  • परेशान किसान कपास की फसल नष्ट करने को मजबूर
  • 15 एकड़ फसल में किसानों ने चला दिया ट्रैक्टर

Punjab Cotton Crop News: पंजाब के मानसा जिले में मच्छरो ने खेतों में कपास की फसल को नष्ट कर दिया है, जिसके चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है. गुलाबी सुंडी और चिट्टे-मच्छर प्रतिदिन कपास (Cotton) की फसल नष्ट करते जा रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि कई गांवों पर इनका हमला हो चुका है. किसान लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं लेकिन असर होता दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

मच्छरों से परेशान किसानों ने गांव पैरों में15 एकड़ कपास की फसल को ट्रैक्टर से खेत में ही नष्ट किर दिया है. किसानों ने सरकार और खेती-बाड़ी विभाग से मच्छरों की रोकथाम की गुहार लगाने के साथ ही बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग की है.

किसानों ने नष्ट की 15 एकड़ फसल

लम्बे समय से मानसा जिले के दर्जनों गांवों में चिट्टी मच्छरी का हमला हो रहा है. जो हर साल बड़ी तादाद में कपास की फसल को नुकसान पहुंचता है. इस साल मानसा के गांवों में गुलाबी सुंडी और चिट्टे मच्छर ने हमला करके फसल को बर्बाद कर दिया है. नुकसान उठा रहे पीड़ित किसानों ने बताया कि इस साल गांव में करीब 15 एकड़ कपास की फसल को उन्होंने खुद ट्रैक्टर से नष्ट किया है. साथ ही पीड़ित किसानों ने ये भी कहा कि खेती-बाड़ी विभाग ने खेतों का मुआयना भी नहीं किया. 

Advertisement

क्या सरकार नहीं दे रही किसानों की परेशान पर ध्यान?

चिट्टे मच्छर, गुलाबी सुंडे के प्रहार पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार की नींद तब खुलेगी जब ये सुंडी और चिट्टे मच्छर नरमा पट्टी में तबाही मचा देंगे. बेहतर है कि पहले से ही खेतीबाड़ी विभाग की टीम भेजकर इस गुलाबी सुंडी के बचाव के लिए कदम उठाए जाएं. जिसके चलते कपास की फसल को बचाया जा सके और बर्बाद हुई फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाए.

(मानसा से अमरजीत चहल की रिपोर्ट)


 

Advertisement
Advertisement