Cyclone Alert: देश के कई राज्यों में लोग हीटवेव (Heat Wave) और भीषण गर्मी से परेशान हैं लेकिन पश्चिम बंगाल और ओड़िशा जैसे राज्य चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) को लेकर अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'असानी' में बदल चुका है. चक्रवात 'असानी' उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है.
ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचेगा चक्रवात 'असानी'
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान पुरी से 1,030 किलोमीटर और विशाखापत्तनम से 960 किलोमीटर दूर है. चक्रवात 'असानी' मंगलवार तक ओड़िशा और आंध्र प्रदेश को छू सकता है. मौसम विभाग ने पहले कहा था कि चक्रवाती तूफान 'असानी' के पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना नहीं है. लेकिन बंगाल सरकार ने किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
पश्चिम बंगाल के लिए क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?
चक्रवाती तूफान 'असानी' की चेतावनी के बीच, पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना से किसानों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. तूफान की वजह से होने वाली बारिश के कारण फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसानों को धान काटने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 से 13 मई के बीच पश्चिम बंगाल के गंगीय जिलों में गरज के साथ आंधी और भारी बारिश की आशंका है.
किसानों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में किसानों से खेतों में तैयार फसलों को काटकर स्टोर करने के लिए कहा गया है. साथ ही, सब्जियों, तेल उत्पादक फसलों और दलहनों से रुका हुआ पानी निकालने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, राज्य सचिवालय की ओर से गन्ने, पपीते और केले की खेती करने वाले किसानों को भी सुझाव दिए हैं.