अप्रैल का महीना चल रहा है. तापमान भी पहुंचकर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो गया है. इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए फ्रिज और कूलर का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन ये बहुत ही खर्चीली प्रकिया है. इस बीच दिल्ली के रहने वाले वाले महेंद्र गर्मी से बचने के लिए एक नायाब तरीका निकाला.
महेंद्र सिंह पिछले 25 सालों से ऑटो चला रहे हैं. दिल्ली की गर्मी से निजात पाने के लिए उन्होंने अपनी ऑटो की छत पर पूरा गार्डन ही बसा लिया . महेंद्र बताते हैं कि असल में एक दिन गर्मी से परेशान होकर वो एक पेड़ के नीचे आराम करने बैठे थोड़ी देर में ही उनको नींद आ गई जब आंख खुली तो दिमाग में एक आइडिया आया कि उन्होंने अपने ऑटो में ही पेड़ लगा दिए.
महेंद्र ने अपने इस ऑटो गार्डन में 23 तरह के पौधे लगाए है. इसमें सब्जियों के पौधे भी शामिल हैं. इसके अलावा इस गार्डेन में गेहूं के पौधे भी लगा रखे हैं. ऑटों में फूलो की खुशबू भी सवारियों को ख़ूब लुभाती हैं, ऑटो के अंदर 4 फैन भी लगे हुए हैं. इस पंखे के सहारे गार्डन की हवा इन पंखों के सहारे जब यात्री तक जाती है. ये बिल्कुल कुलर का काम करती है और ऑटो पूरी तरह से ठंडा रहता है.
महेंद्र को देखकर और भी ऑटो वाले उनसे ऑटो गार्डन के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. महेंद्र कहते है इस बार दिल्ली में गर्मी पिछले कई सालों से ज्यादा है लेकिन उनको इस ऑटो गार्डन की वजह से पता ही नही चलता है.