scorecardresearch
 

पंजाब में भी उगेगी स्ट्रॉबेरी, मोगा में किसान ने 1.25 एकड़ खेत में शुरू की खेती

Strawberry Cultivation: किसान जसप्रीत सिंह ने स्ट्रॉबेरी की खेती के बारे में जानकारी दी कि पंजाब का मौसम स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुकूल नहीं है. जिसकी वजह से इसकी खेती बड़ा रिस्क है. उन्होंने कहा कि अगर किसी नए काम में हाथ आजमाना हो तो रिस्क लेना ही पड़ता है.

Advertisement
X
strawberry cultivation
strawberry cultivation

पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले किसान ने अपने खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती करके अन्य किसानों के लिए मिसाल पेश की है. कहते हैं अगर किसी व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो तो इसके लिए जगह, माहौल, मौसम व सहूलतें कोई मायने नहीं रखती. इसी हौसले के साथ पंजाब के मोगा जिले के दोसांझ गांव के रहने वाले किसान जसप्रीत सिंह ने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है.

Advertisement

उन्होंने पारंपरिक फसलों के अलावा अपनी सवा एकड़ जमीन में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की. जैसे ही फिरोजपुर के एसडीएम रंजीत सिंह को इसकी खबर मिली तो वो खेत का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने नौजवान किसान जसप्रीत की सराहना की.

किसान जसप्रीत सिंह ने स्ट्रॉबेरी की खेती के बारे में जानकारी दी कि पंजाब का मौसम स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुकूल नहीं है. जिसकी वजह से इसकी खेती बड़ा रिस्क है. उन्होंने कहा कि अगर किसी नए काम में हाथ आजमाना हो तो रिस्क लेना ही पड़ता है. यही सोचकर उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती करने का मन बनाया.

सिर्फ 40 दिनों में लखपति बना देगी स्ट्रॉबेरी की फसल, जानें कैसे करें इसकी खेती

स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान कम वक्त में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. स्ट्रॉबेरी इसी तरह की फसल है, इसकी खेती से किसान महज 40 दिनों के अंदर ही बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि, स्ट्रॉबेरी को ठंडे प्रदेशों की फसल कहा जाता है. इसकी खेती हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मुख्य तौर पर की जाती है. वहीं, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी आसानी से इसे उगाया जा सकता है.  20 से 30 डिग्री तापमान उपयुक्त रहता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement