गुलाब का फूल अपनी खुशबू और आकर्षक रंग के लिए काफी मशहूर है. इनकी सौ से ज्यादा अलग-अलग किस्में हैं. सबसे बड़ा गुलाब का फूल (निकिता के रुहोकसोफस्की) लगभग 33 इंच यानी तीन फीट बड़ा था. इसी तरह सबसे छोटा गुलाब चावल के एक दाने की तरह होता है. गुलाब के कुछ किस्मों के पौधे किसी बड़े पेड़ की तरह 20-25 फीट तक के हो जाते हैं. बाज़ार में लाल, गुलाबी, नारंगी, सफेद, पीला, गहरा लाल जैसे रंगों के गुलाब आसानी से मिल जाते हैं.
काले गुलाब से बढ़ाएं बगीचे की शोभा
आपको बता दें कि वास्तव में काले गुलाब होते ही नहीं हैं. यह केवल गहरे रंग के गुलाब हैं. ये इतने गहरे रंग के होते हैं कि दिखने में काले लगने लगते हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे काले दिखने वाले गुलाब को अपने बगीचे में उगाकर उसकी शोभा बढ़ा सकते हैं.
गुलाब को कैसे मिलेगा काला रंग
अपने काले गुलाब के बगीचे को शुरू करने के लिए एक गुलाब का पौधा लें और फिर कलम विधि से इसके अन्य पौधे लगाए जा सकते हैं. गुलाब के पौधे का कलम लगाते समय कांटों से बचाने के लिए दस्ताने का इस्तेमाल करें. कलम की रोपाई के लिए बगीचे में एक ऐसी जगह चुनें, जहां रोजाना 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिलती हो. गुलाब को काले रंग में बदलने के लिए ये सीधी धूप आवश्यक है. यही आपके गुलाब को काला रंग देगी.
इसके साथ ही जिस जगह ये फूल लगा हुआ है वहां जलनिकासी की विशेष सुविधा होनी चाहिए. यदि मिट्टी में नमी है तो आपके पौधे को नुकसान होगा. अगर मौसम काफी गरम है तो ऐसी स्थिति में आप सुनिश्चित कर लें कि सप्ताह में दो बार पौधे को पानी जरूर देंगे. इस प्रक्रिया से सभी जड़ें मजबूत हो जाएंगी. कुछ ही वक्त में पौधे से काले गुलाब के फूल दिखने लगेंगे.