scorecardresearch
 

मौसम: 3 साल में 2 करोड़ हेक्टेयर फसल तबाह, एमपी पर सबसे ज्यादा मार, जानें बाकी राज्यों का हाल

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Tomar) ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में पिछले तीन वर्षों में बाढ़ और चक्रवात से कृषि उत्पादन को हुए नुकसान का राज्यवार ब्यौरा पेश किया है.

Advertisement
X
Crop Damaged Due to Flood and Cyclone (फाइल फोटो)
Crop Damaged Due to Flood and Cyclone (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौसम की मार से देश में 2.024 करोड़ हेक्टेयर फसल तबाह
  • मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा फसल को हुआ नुकसान

Crop Damaged Due to Flood and Cyclone: देश के किसान मौसम की मार से परेशान हैं. भारी बारिश, बाढ़ और चक्रवात (Cyclone) के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की हजारों एकड़ जमीन में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में बाढ़ और चक्रवात से कृषि भूमि को हुए नुकसान के आंकड़े पेश किए हैं.

Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में पिछले तीन वर्षों के दौरान बाढ़ और चक्रवात से कृषि उत्पादन को हुए नुकसान का राज्यवार ब्यौरा पेश किया है. जिसमें कुल 28 राज्यों में साल 2018-19 में 17.097 लाख हेक्टेयर, 2019-20 में 114.295 लाख हेक्टेयर, 2020-21 में 66.55 लाख हेक्टेयर फसल तबाह हुई है. 

Farmers Crop Destroyed State wise Data

 
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 21 जुलाई 2021 तक देश भर के राज्यों में कुल 2.024 करोड़ हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है. जिसमें मध्य प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा मौसम की मार से फसलें तबाह हुई हैं.  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2018-19 में 60.47 लाख हेक्टेयर, 2019-20 में 6.68 लाख हेक्टेयर यानी कुल 67.15 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई जो देश के राज्यों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement