scorecardresearch
 

बाराबंकी: मौसम की मार से केले की फसल को भारी नुकसान, किसानों की सरकार से मुआवजे की मांग

Crops Affected By Rain: बाराबंकी में कुल1600 हेक्टयर में केले की खेती होती है. लेकिन बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से केले की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इस बार केले की पैदावार बढ़िया हो रही थी, किसान खुश था कि वह बढ़िया मुनाफा कमा लेगा लेकिन प्रकृति की मार ने ऐसा नहीं होने दिया.

Advertisement
X
 Heavy Rain Destroys Banana Crop:
Heavy Rain Destroys Banana Crop:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाराबंकी में 1600 हेक्टयर में होती है केले की खेती
  • किसानों को मुआवजे के लिए सरकार से है आस

Heavy Rain Destroys Banana Crop: उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश और भयंकर बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. दोतरफा पड़ रही मार से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. फसलों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement

केले की फसल को भारी नुकसान

बाराबंकी में में कुल1600 हेक्टयर में केले की खेती होती है. लेकिन बारिश,आंधी और ओलावृष्टि से केले की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इस बार केले की पैदावार बढ़िया हो रही थी, किसान खुश था कि वह बढ़िया मुनाफा कमा लेगा लेकिन प्रकृति की मार ने ऐसा नहीं होने दिया.

Crops Affected By Rain

बाराबंकी के सिरौली गौसपुर किसान रामफेर कहते है कि बारिश से हमारी पूरी मेहनत बर्बाद हो गई है. लाखों का नुकसान हुआ है. हम बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. वे आगे बताते हैं कि क्षेत्र के फतेहपुर, ज़ैदपुर, हरख जैसे कई अन्य गांवों में भी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

सिरौली गौसपुर के ही जगदीश वर्मा ने 5 एकड़ में केले की खेती की थी. उनकी सारी फसल बर्बाद हो गयी है. वे कहते हैं कि अब केवल सरकार से आस है. अगर सरकार से कुछ मुआवजा मिल जाये तो हम कुछ हद तक हमें राहत मिलेगी.

Advertisement

उद्यान विभाग के अधिकारी गणेश मिश्रा कहते हैं कि बारिश से केले की खेती में काफी नुकसान हुआ है. अगर किसान हमारे विभाग से बीमा करवा लेता तो उसे इतना नुकसान न उठाना पड़ता. किसान अगर अभी भी अगर केले की खेती का बीमा करवा लें तो आगे आने वाली तबाही से वह बच सकता है.

Crops Affected By Rain

मेंथा की फसल को भी भारी नुकसान

बाराबंकी का क्षेत्र केले के अलावा मेंथा की खेती के लिए भी जाना जाता है. जिले में बड़ी संख्या में किसान इसकी खेती करते हैं. लेकिन इस बारिश नें मेंथा की भी फसल को नुकसान पहुंचाया है. ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, अगर थोड़ी बहुत फसल बच भी गई है तो खेतों में पानी लगने से उसमें सड़न की शुरुआत हो गई है.

Advertisement
Advertisement