scorecardresearch
 

बांग्लादेश के लोग चखेंगे श्रीगंगानगर के किन्नू का स्वाद, 368 मीट्रिक टन फल लेकर पड़ोसी देश पहुंचेगी किसान रेल

Kinnu Special Kisan Rail: किन्नू ट्रेन से चलने से जहां बागवानी को बढ़ावा मिलेगा वहीं, रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. विदेशी निर्यात के चलते किन्नू भावों में भी तेजी के आसार पैदा होंगे. गंगानगरी किन्नू अपनी बेहतर गुणवत्ता और स्वाद के कारण विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. 

Advertisement
X
kinnu
kinnu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किन्नू ट्रेन से चलने से बागवानी को बढ़ावा मिलेगा
  • विदेशी निर्यात के चलते किन्नू भावों में भी तेजी के आसार

Kisan Rail Sri Ganganagar to Bangladesh: देश की पहली किसान किन्नू स्पेशल ट्रेन बांग्लादेश के लिए राजस्थान के श्रीगंगा नगर से रवाना कर दी गई है. यह ट्रेन से 368 मीट्रिक टन किन्नू लेकर 1 जनवरी की शाम बांग्लादेश के पास बनगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन के रवाना होने से किन्नू व्यापारियों में खुशी की लहर है.

Advertisement

व्यापारियों को लगता है कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बांग्लादेश में किन्नू की मांग से कीमतें बढ़ेंगी. वे कहते हैं कि अब बांग्लादेशियों को भी किन्नू अपनी चमक, आकर्षक रंग और रसीले मीठे स्वाद से आनंदित करेगा. दूसरी तरफ किन्नू ट्रेन चलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होने की उम्मीद है.

किन्नू ट्रेन से चलने से जहां बागवानी को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. विदेशी निर्यात के चलते  किन्नू भावों में भी तेजी आ सकती है. गंगानगरी किन्नू अपनी बेहतर गुणवत्ता और स्वाद के कारण विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. गंगानगरी किन्नू श्रीलंका ,नेपाल ,बांग्लादेश ,ऑस्ट्रेलिया के अलावा देश में कोयंबटूर, बेंगलुरु, मद्रास, कालीघाट, पटना, कोलकाता, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, मुंबई पुणे में भी सप्लाई किया जाता है.

कोरोना महामारी को देखते हुए किन्नू को बांग्लादेश भेजने से पहले हाई क्वालिटी केमिकल से स्प्रे और वैक्स किया गया है, ताकि किन्नू सुरक्षित पहुंच सके. इसे स्पेशल वीटी कोच में रवाना किया गया है. किसान सुखविंदर सिंह ने कहा कि पिछली बार 3 लाख 80 हज़ार मीट्रिक टन की किन्नू का निर्यात हुआ था, लेकिन सही कीमत नहीं मिल पाई थी. श्री गंगानगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निहाल चंद ने कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों की तुलना में गंगानगरी किन्नू लाली युक्त आकर्षक रंग, पतले छिलके और रसीले मिठास के लिए जाना जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement