scorecardresearch
 

गुजरात में रबी फसल के लिए किसानों को बिजली नहीं मिली, तो होगा आंदोलन: अर्जुन मोढवाडिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) ने गुजरात सरकार से मांग की है की राज्य में किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली (Electricity) मुहैया करवाई जाए. क्योंकि लगातार हो रही बिजली कटौती से उन्हें फसलों की सिंचाई करने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement
X
खेती करता किसान (फाइल फोटो)
खेती करता किसान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में किसानों को नहीं मिल रही बिजली
  • फसलों की सिंचाई करने में आ रही दिक्कत
  • कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से की बिजली मुहैया कराने की मांग

गुजरात (Gujarat) में ठंड में लगाई जाने वाली रबी फसल को लेकर अब किसान सरकार से बिजली की मांग करने लगे हैं. ताकि वे अपनी फसल को सिंचाई के जरिए बचा पाएं. लेकिन लगातार बिजली कटौती (Power Cut) के चलते इसका सीधा असर किसानों के खेतों पर दिखने लगा है. इसी के चलते गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने मांग की है की किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक बिजली मुहैया करवाई जाए. उन्होंने सरकार को आगाह किया कि किसानों को यदि बिजली नहीं मिली तो वे भविष्य में आंदोलन भी कर सकते हैं.

Advertisement

अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि किसानों ने खेतों में फसल लगा दी है. और ऐसे में उन्हें पानी की सुविधा नहीं मिलती को उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि बिजली कटौती के जरिए राज्य सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है. रबी फसल को लेकर किसानों को दिन में बिजली देने का सपना दिखाने वाली सरकार अब रात में भी किसानों को बिजली मुहैया नहीं करा रही है.

अर्जुन मोढवाडिया ने किसानों का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, 'पाटन जिले के किसान मित्रों ने यह वीडियो भेजा है. सरकार किसानों को जिस हद तक परेशान कर रही है, उससे मैं बेहद दुखी हूं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराएं, नहीं तो वे भविष्य में आंदोलन करने को मजबूर होंगे.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि, बिजली की कमी के चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. और पानी ना मिलने के कारण रबी फसल को भारी नुकसान होगा. पहले ही मानसून में भी बनासकांठा जैसे कई जिलों में बारिश ना होने की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. एक और सरकार ने जहां मानसून में बर्बाद हुई फसल के बाद किसानों को मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना के तहत भी कोई मुआवजा नहीं मिला. तो वहीं अब बिजली की समस्या ऐसे ही रही तो किसानों के हालात और खराब हो जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement