scorecardresearch
 

Biparjoy की तबाही से जूझ रहे किसानों के जख्मों पर मरहम लगाएगी सरकार, देगी मुआवजा

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसलों को नुकसान के साथ-साथ हजारों की संख्या में मवेशियों की जान भी चली गई. इन किसानों को राहत देने के लिए गुजरात सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
फसलों के नुकसान पर मुआवजा देगी गुजरात सरकार
फसलों के नुकसान पर मुआवजा देगी गुजरात सरकार

चक्रवात बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाई है. किसानों को भी इससे काफी नुकसान हुआ है. तटीय इलाकों में केसर आम और खजूर की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है. तूफान के चलते मवेशियों की भी बड़े स्तर पर मौत हुई. राज्य सरकार ने इन किसानों को हुए नुकसान पर मुआवजा देने का फैसला किया है. 

Advertisement

आम और खजूर के पेड़ों को भारी नुकसान

गुजरात के तटीय इलाके में तकरीबन दो लाख टन से अधिक केसर आम उगाए जाते हैं. ऐसे में इसकी खेती करने वाले किसानों की फसल बड़े पैमाने पर तूफान के चलते बर्बाद हुई है. वहीं,  चक्रवात बिपरजॉय के चलते  कच्छ के 90 परसेंट खजूर के पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है खजूर के पेड़ के खराब होने से उनकी वर्षों की मेहनत खराब हो गई है. आगे के सालों में उन्हें इससे जो मुनाफा होता, उसकी भी उम्मीद खत्म हो गई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कच्छ, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर जिलों में 53,000 हेक्टेयर में उगने वाले लगभग 14,800 फल देने वाले पेड़ तेज हवाओं के कारण उखड़ गए हैं.

सर्वेक्षण के बाद किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

Advertisement

कैबिनेट की बैठक के बाद गांधीनगर में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए विभिन्न टीमों को प्रभावित जिलों में भेजा गया है. इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों और पशुपालकों को राज्य सरकार मुआवजा देगी. प्रारंभिक सर्वेक्षण से पता चला है कि बिपार्जॉय के कारण गुजरात के बिजली के बुनियादी ढांचे को 783 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

तूफान के चलते गुजरात में 1,320 मवेशियों की मौत

सरकार के मुताबिक बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने जैसी विभिन्न चक्रवात संबंधी घटनाओं में 1,320 मवेशियों और लगभग 1,900 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो गई है 1,129 मवेशियों की मौत के लिए 1.62 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है, जबकि अन्य पात्र पशुपालकों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement