scorecardresearch
 

ऊंटों-घोड़ों का करतब, पशुओं का रैंप वॉक... इस राज्य में पशुपालकों को 50 लाख तक का इनाम

पशुपालन विभाग द्वारा हरियाणा चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39वां प्रदेश स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान पशुओं से जुड़ी तकरीबन 50 प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. इसपर पशुपालकों को 50 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे.

Advertisement
X
Pashu Mela
Pashu Mela

ग्रामीणों के बीच पशुपालन आमदनी का सबसे बढ़िया स्रोत उभरकर सामने आया है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार ग्रामीणों को इससे जुड़े व्यवसायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत डेयरी खोलने पर किसानों को बंपर सब्सिडी भी दी जाती है. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा के भिवानी में पशुमेला का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

पशुपालकों को 50 लाख रुपये तक का इनाम

पशुपालन विभाग द्वारा हरियाणा चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39वां प्रदेश स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान पशुओं से जुड़े तकरीबन 50 प्रतियोगिताएं कराए जाएंगे. इस पर पशुपालकों को 50 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे. दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले पशुपालकों को भी लाखों के इनाम दिए जाएंगे.

ऊंटों, घोड़ों के शानदार करतब भी दिखाए जाएंगे

पशु-प्रदर्शनी के दौरान गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढ़े, ऊंट, घोड़े, सूअर व गधों, मुर्राह नस्ल, हरियाणा नस्ल, साहीवाल व विदेशी गायों की करीब 50 प्रकार की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी. पशु मेले में ऊंटों, घोड़ों के शानदार करतब भी दिखाए जाएंगे. मेले में पशुओं की रैंप पर वॉक भी देखने को मिलेगी. इस दौरान मेले में उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे. मेले में शामिल होने वाले पशु मालिकों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था भी रहेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement