scorecardresearch
 

Drone Training: अब खेतों में ड्रोन उड़ाएंगे किसान, मिलेगा लाइसेंस, इस राज्य में शुरू हुई ट्रेनिंग

हरियाणा में किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की जा चुकी है. इस काम में जुटी हुई हैं हरियाणा की पहली महिला ड्रोन पायलट निशा सोलंकी. उन्होंने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्नातक किया हुआ है. वह MAHU के साथ जुड़कर किसानों के खेतों में जाकर डेमोन्स्ट्रेशन दे रही हैं.  

Advertisement
X
Drone Training
Drone Training

खेती-किसानी में नई-नई तकनीकें आने लगी हैं. इससे किसानों के मुनाफे में भी इजाफा हो रहा है. किसानों का काम और आसान हो सके इसके लिए खेती में ड्रोन की एंट्री भी हो गई है. किसानों को ड्रोन खरीदने पर सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके अलावा ड्रोन उड़ाने के लिए किसानों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाती है.

Advertisement

हरियाणा में किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग

हरियाणा में किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की जा चुकी है. इस काम में जुटी हुई हैं हरियाणा की पहली महिला ड्रोन पायलट निशा सोलंकी. उन्होंने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्नातक किया हुआ है. वह MHU के साथ जुड़कर किसानों के खेतों में जाकर डेमोन्स्ट्रेशन दे रही हैं.  

पानी और कीटनाशक की कम होगी खपत

निशा सोलंकी के मुताबिक किसान ड्रोन से स्प्रे करके न केवल भारी मात्रा में पानी की बचत कर सकते हैं. साथ ही मित्र कीटों को बचा सकते है. जहां एक एकड़ में परपंरागत करती से सप्रे करने पर 200 लीटर पानी की आवश्यकता होती है. यहीं काम ड्रोन से करने से मात्र 10 लीटर की खपत होगी. ड्रोन से कीटनाशक का स्प्रे करने पर भी किसानों को फायदा होगा. विशेषज्ञों के अनुसार बड़ी फसलें जैसे बाग, गन्ना, ड्रोन से स्प्रे करना काफी आसान हो जाएगा.

Advertisement

किसानों को मिलेगा लाइसेंस

निशा के मुताबिक महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविघालय करनाल में आरपीटीओ शुरू होगा. यहां पर किसानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद पायलट का लाइसेंस दिया जाएगा, इसके बाद वे खेतों में ड्रोन का उपयोग कर सकेंगे. इससे खेती-किसानी में काफी परिवर्तन आएगा 

(करनाल से कमल दीप की रिपोर्ट)


 

Advertisement
Advertisement