scorecardresearch
 

सिक्योरिटी गार्ड ने शुरू की फूलों की खेती, गुलाब जल और गुलकंद बनाकर कमा रहा लाखों

राजेश गुलाब के दौरान मजदूरों की सहायता नहीं लेते हैं. फूलों की बुवाई से लेकर उसकी तुड़ाई और मार्केटिंग तक सभी काम वह बिना मजदूरों के ही करते हैं. इस काम में वह अपनी पत्नी की सहायता लेते हैं. दोनों मिलकर फूलों से घर पर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट तैयार करते हैं.

Advertisement
X
गुलाब की खेती से सालाना लाखों कमा रहा ये शख्स
गुलाब की खेती से सालाना लाखों कमा रहा ये शख्स

हरियाणा के हिसार जिले के हिदवान के रहने वाले किसान राजेश कुमार गुलाब की खेती से बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. गुलाब की पंखुड़ियों से वह शरबत, गुलाब जल और गुलकंद बना रहे हैं. इसे वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डोर टू डोर सप्लाई करते हैं. फिलहाल वह इससे सालाना 5 लाख का मुनाफा आसानी से कमा ले रहे हैं.

Advertisement

40 अन्य किसानों को भी सिखा चुके हैं खेती का गुण

राजेश खुद तो गुलाब की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा ही रहे हैं, साथ ही तकरीबन 40 किसानों को भी फूलों की खेती के गुण सिखा चुके हैं.  इसके अलावा खेती के कार्य में वह मजदूरों की सहायता नहीं लेते हैं. फूलों की बुवाई से लेकर उसकी तुड़ाई और मार्केटिंग सभी काम वह बिना मजदूरों के करते हैं. इस काम में वह अपनी पत्नी की सहायता लेते हैं. दोनों मिलकर फूलों से घर पर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट तैयार करते हैं.

पहले थे सिक्योरिटी गार्ड

राजेश पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. उस नौकरी के दौरान एक दिन उन्होंने देखा कि एक माली किसी खेत में एक हजार गुलाब लगाने के लिए पौधे ले जा रहा था. राजेश ने गुलाब की खेती के फायदे के बारे में सारी जानकारी उस माली से ली, फिर 6 एकड़ में गुलाब के फूलों की खेती की शुरुआत कर दी.

Advertisement

हर महीने 70 से 80 किलो फूलों की पैदावार

राजेश के मुताबिक उन्हें हर महीने 70 से 80 किलो फूलों की पैदावार हो जाती है. इन फूलों से वह गुलाब जल, शरबत और गुलकंद तैयार करते हैं. उनके प्रोडक्ट्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में वह खुद जाकर अपने प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करते हैं.

जैविक तरीके से करते हैं फूलों की खेती

राजेश बताते हैं वह फूलों की फसल पर जीवमृत का स्प्रे करते हैं. खाद के तौर पर वर्मी कंपोस्ट करते हैं. इससे फसल पर लगने वाले कीड़े-मकोड़े, कीट सब दूर हो जाते हैं. वह आगे कहते हैं कि अगर किसान पारंपरिक खेती के साथ गुलाब के फूलों की खेती करके अपना मुनाफा काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं. पौधों में किसी  तरह की बीमारी रोग न लगे इसलिए वैज्ञानिकों से भी सलाह लेते रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement