scorecardresearch
 

कार नहीं किसान ने खरीदा लग्जरी ट्रैक्टर और बेलर मशीन, 5 मिनट में हो जाता है कई घंटे का काम

किसान पराली नहीं जलाएं इसको लेकर हरियाणा सरकार अपनी तरफ से कई मुहिम चला रही है. सरकार की इस मुहिम का साथ कैथल के रहने वाले बलबीर उर्फ बीरो भी दे रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड से महंगा ट्रैक्टर और रूस से बेलर मशीन मंगाया है, जो मिनटों में पराली-प्रबंधन का काम पूरा कर देती है.

Advertisement
X
Farmer bought advance tractor and bailer machine from England and Russsia
Farmer bought advance tractor and bailer machine from England and Russsia

पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से काफी संख्या में लोग काम की तलाश में विदेशों का रूख करते रहे हैं. कैथल के रहने वाले बलबीर उर्फ बीरो  ने इससे कुछ अलग करने की ठानी. उन्होंने इंग्लैंड से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का ट्रैक्टर मंगाया है. साथ ही पराली प्रबंधन के काम में तेजी लाने के लिए रूस से 1 करोड़ 7 लाख रुपये की बेलर मशीन मंगवाई है.

हरियाणा के किसान ने खरीदा हाईटेक ट्रैक्टर और बेलर मशीन

किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार अपनी तरफ से मुहिम चला रही है. सरकार की इस मुहिम का साथ बलबीर उर्फ बीरो भी दे रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड से महंगा ट्रैक्टर और रूस से बेलर मशीन मंगाया है. वह बताते हैं कि इंग्लैंड के ट्रैक्टर्स में AC चलता है. महंगी गाड़ियों में लगने वाला सनरूफ इस ट्रैक्टर में भी लगा है. ट्रेैक्टर और बेलर द्वारा किए जा रहे काम को देखने के लिए केबिन में ही LED डिस्प्ले लगी है.

5 मिनट में कर देता है कई घंटों का काम

पीढ़ी दर पीढ़ी खेती बाड़ी करने वाला बलबीर सागवाल का परिवार छोटे किसानों में गिना जाता था. जबसे उन्होंने यह ट्रैक्टर और बेलर खरीदा है तबसे दूर-दूर से उनके घर लोग पहुंच रहे हैं. बलबीर बताते हैं कि भारत में जो मशीन है मिल रही थी वह छोटी थी जिस से काम काफी देर में पूरा होता था. फिर बेलर मशीनों के बारे में रिसर्च किया, तब जाकर उन्हें रूस की ये मशीन पसंद आई. यह मशीन एक एकड़ के फानों की गांठ 5 मिनट में ही बना देती है. बता दें कि एक गांठ का वजन 5 क्विंटल तक होता है. साथ ही पूरे दिन में 100 एकड़ का काम आसानी से निपटा देता है. इस मशीन को चलाने के लिए एक दमदार ट्रैक्टर इंग्लैंड से मंगवाया गया.

Advertisement

3 करोड़ रुपये का पूरा प्रोजेक्ट

बलबीर सागवाल ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट 3 करोड रुपए का है जिसमें यह तीन-चार मशीन हैं जो अलग-अलग काम करती हैं और आगे मेरा सपना है कि इसी तरह खेती बाड़ी के कार्यों को हाईटेक बना करके यहीं पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं. बलबीर अपने इस ट्रैक्टर और बेलर मशीन का उपयोग खुद के साथ-साथ अन्य किसानों के लिए करेंगे.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: वीरेंद्र पुरी
Live TV

Advertisement
Advertisement