चाय में उपयोग होने वाली लेमन ग्रास को घर पर गमले में उगाना आसान है. इसे एक बार लगाने के बाद लंबे समय तक इसका फायदा मिलता है. इसके लिए दोबारा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. लेमन ग्राम लगाने की क्या प्रकिया है? किस तरह से इसका ख्याल रखें. आइए जानिए हैं.
गमले में लेमन ग्रास कैसे उगाएं?
लेमन ग्रास उगाना काफी आसान है. इसे खेत और घर के गमले में भी लगा सकते हैं. लेमन ग्रास को नमी की जरूरत होती है, ये पौधा शुष्क वातावरण बिल्कुल पसंद नहीं करता. लेमन ग्रास के लिए हवा और हल्का नमी मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है. लेमन ग्रास को बहुत ज्यादा धूप की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
बरतें ये सावधानी
लैमन ग्रास को किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. 2 डिग्री से कम तापमान में यह नहीं टीक पाता है. इसके लिए ग्रेनी सॉइल यानी बालू वाली मिट्टी की जरुरत पड़ती है. क्योंकि इसकी जड़ें सही मिट्टी में ही पनपेंगी. इसे थोड़ा बड़े वाले गमले में लगाएं.
पत्तियों के काटने और पानी डालने का तरीके
लेमन ग्रास की पत्तियां करीब 10 इंच की हो जाएं तो इसे काट सकते हैं. इसे काटते वक्त ध्यान दें कि यह जड़ से न उखड़े. एक बार लगाने के बाद लेमन ग्रास अपने आप हमेशा हरी भरी होती रहती है. गमले में थोड़ा ही पानी दें.