Rainfall Alert In UP: देशभर में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3-4 दिन ठीक-ठाक बारिश की हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गोरखपुर, बांदा, बहराइच, कानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ समेत कई जिलों भारी बारिश की संभावनाएं हैं.
किसान कर रहे थे मॉनसून का इंतजार
खरीफ की बुवाई करने वाले किसान काफी वक्त से मॉनसून का इंतजार कर रहे थे. जून महीने में मन मुताबिक बारिश ना होने खरीफ फसलों की बुवाई में देरी हुई है. हालांकि धान की फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है तो ऐसे में मॉनसून की बारिश धान की फसलों के बेहद फायदेमंद हो सकता है.
धान की फसल को होगा फायदा
कृषि वैज्ञानिक डॉ दया श्रीवास्तवा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में धान, दलहन-तिलहन और सब्जियों की फसल बड़े पैमाने पर बोई जाती है. जुलाई महीने की भारी बारिश धान की फसलों को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगी, लेकिन दलहन तिलहन और सब्जियों वाली फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी. इसके अलावा धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचेगा.
दलहन-तिलहन और सब्जी की फसलों को हो सकता है भारी नुकसान
डॉ दया श्रीवास्तवा आगे कहते हैं कि मॉनसून में देरी की वजह से कई किसानों धान की जगह दलहन-तिलहन( मूंग, अरहर, उड़द, मूंगफली और अरण्ड) की फसलें पहले बो दी थी. ये फसलें खेतों में पानी लगने से खराब हो जाती हैं. ऐसे में अगर भारी बारिश हुई तो इन फसलों की खेती करने वाले किसानों की मेहनत बेकार हो जाएगी. यही हाल सब्जी की फसल लगाने वाले किसानों के साथ भी होगा.
धान की बुवाई में आ सकती है तेजी
बता दें पिछली बार का मॉनसून अच्छा नहीं था जिसका सबसे बड़ा नुकसान धान के रकबे में गिरावट के तौर पर देखा गया. फिलहाल इस साल भी अभी तक धान की बुवाई धीमी रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने जुलाई में ठीक-ठाक बारिश का अंदेशा जताया है. ऐसे में धान की बुवाई में अगले एक से दो हफ्तों में तेजी देखी जा सकती है.