scorecardresearch
 

Rain Forecast: यूपी के इन जिलों में 3-4 दिनों तक तेज बारिश, ऐसे किसानों को मिलेगा फायदा

Rainfall Alert: जून महीने में मन मुताबिक बारिश न होने से खरीफ फसलों की बुवाई में देरी हुई. अब मौसम विभाग (IMD) ने जुलाई में ठीक-ठाक बारिश का अंदेशा जताया है. कृषि विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि धान की बुवाई में इस महीने तेजी आएगी.

Advertisement
X
Paddy Sowing(Pic credit: Reuters)
Paddy Sowing(Pic credit: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धान की बुुवाई में आ सकती है काफी तेजी
  • जुलाई महीने में अच्छी बारिश के आसार

Rainfall Alert In UP: देशभर में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3-4 दिन ठीक-ठाक बारिश की हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गोरखपुर, बांदा, बहराइच, कानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ समेत कई जिलों भारी बारिश की संभावनाएं हैं.

Advertisement

किसान कर रहे थे मॉनसून का इंतजार
खरीफ की बुवाई करने वाले किसान काफी वक्त से मॉनसून का इंतजार कर रहे थे. जून महीने में मन मुताबिक बारिश ना होने खरीफ फसलों की बुवाई में देरी हुई है. हालांकि धान की फसल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है तो ऐसे में मॉनसून की बारिश धान की फसलों के बेहद फायदेमंद हो सकता है.

धान की फसल को होगा फायदा
कृषि वैज्ञानिक डॉ दया श्रीवास्तवा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में धान, दलहन-तिलहन और सब्जियों की फसल बड़े पैमाने पर बोई जाती है. जुलाई महीने की भारी बारिश धान की फसलों को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगी, लेकिन दलहन तिलहन और सब्जियों वाली फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी. इसके अलावा धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचेगा.

Advertisement

दलहन-तिलहन और सब्जी की फसलों को हो सकता है भारी नुकसान
डॉ दया श्रीवास्तवा आगे कहते हैं कि मॉनसून में देरी की वजह से कई किसानों धान की जगह दलहन-तिलहन( मूंग, अरहर, उड़द, मूंगफली और अरण्ड) की फसलें पहले बो दी थी. ये फसलें खेतों में पानी लगने से खराब हो जाती हैं. ऐसे में अगर भारी बारिश हुई तो इन फसलों की खेती करने वाले किसानों की मेहनत बेकार हो जाएगी. यही हाल सब्जी की फसल लगाने वाले किसानों के साथ भी होगा.

धान की बुवाई में आ सकती है तेजी
बता दें पिछली बार का मॉनसून अच्छा नहीं था जिसका सबसे बड़ा नुकसान धान के रकबे में गिरावट के तौर पर देखा गया. फिलहाल इस साल भी अभी तक धान की बुवाई धीमी रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने जुलाई में ठीक-ठाक बारिश का अंदेशा जताया है. ऐसे में धान की बुवाई में अगले एक से दो हफ्तों में तेजी देखी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement