scorecardresearch
 

किसानों के लिए बुरी खबर! इन राज्यों में कम बारिश की आशंका, फसलों को होगा नुकसान

Deficient Rain Will Affect Kharif Crop: उत्तर भारत के किसान इस बार औसत से भी कम हुई बारिश से परेशान हैं. धान की बुवाई में पहले ही देरी हो चुकी है. किसी तरह अगर धान की फसल लगा भी दी है तो अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से फसल बर्बाद होने की नौबत आ जाएगी. इम सबके बीच स्काइमेट वेदर एजेंसी के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने अगले 1 सप्ताह तक इन राज्यों में अच्छी बारिश ना होने की आशंका जताई है.

Advertisement
X
Deficient Rain Will Affect Kharif Crop ( Pic credit: Reuters)
Deficient Rain Will Affect Kharif Crop ( Pic credit: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन राज्यों में औसत से भी कम बारिश
  • धान की बुवाई पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

Deficient Rain Will Affect Kharif Crop: उत्तर भारत के कई राज्यों में अब भी मॉनसून कमजोर है. अच्छी बारिश नहीं होने की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है. धान की बुवाई में देरी होने की वजह से किसान पहले से ही परेशान हैं. झारखंड सरकार ने स्थिति को देखते हुए किसानों को धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करने की सलाह दी है.

Advertisement

किसानों के लिए बुरी खबर

इन सबके बीच, किसानों के लिए और बुरी खबर है. स्काइमेट वेदर एजेंसी के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक, अगले 1 सप्ताह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश,  बिहार तथा  झारखंड के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश बौछारों के रूप में दिखाई देंगी. किसानों को राहत नहीं है. फसलों को भी नुकसान की आशंका है.

धान की फसल पर पड़ेगी मार

दरअसल, उत्तर भारत के किसान इस बार औसत से भी कम हुई बारिश से परेशान है. धान की बुवाई में पहले ही देरी हो चुकी है. किसी तरह अगर धान की फसल लगा भी दी है तो अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से फसल बर्बाद होने की नौबत आ जाएगी. अगर आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहता है तो उनके आजीविका पर संकट आ जाएगा. 

Advertisement

इन राज्यों में भी किसानों को काफी नुकसान

उधर महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक जैसे राज्यों में इसके उलट भयंकर बारिश ने तबाही मचा रखी है. वहां के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है, जिसकी वजह से हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हो गई हैं.


 

Advertisement
Advertisement