scorecardresearch
 

टमाटर से लदी पिकअप वैन पलटी तो सड़क पर ही मची लूट, रोकते रह गए ड्राइवर और खलासी

झारखंड के हजारीबाग के चरही घाटी में रविवार यानी 6 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे टमाटर लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. देखते ही देखते यहां टमाटर लूटने के लिए भीड़ लग गई. लोग अपनी-अपनी टोकरी लेकर वहां पहुंच गए और भर-भर टोकरी टमाटर ले गए.

Advertisement
X
टमाटर से लदा पिकअप पलटा
टमाटर से लदा पिकअप पलटा

टमाटर की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है. कई राज्यों में इस वक्त टमाटर का रेट 260 रुपये प्रति किलो के पार चला गया है. इसकी कीमत को नीचे लाने के लिए केंद्र की तरफ से तमाम कदम भी उठाए गए हैं. हालांकि, सरकार की ये कवायद अभी तक नाकाफी साबित हुई है. इस बीच टमाटर झारखंड के हजारीबाग में टमाटर से लदा एक पिकअप वैन पलट गई. पिकअप वैन पलटते ही लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई.

Advertisement

पिकअप वैन पलटते ही टमाटर की मची लूट

हजारीबाग के चरही घाटी में रविवार यानी 6 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे टमाटर लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. महंगे भाव होने के कारण वहां टमाटर लूटने के लिए भीड़ लग गई. लोग अपनी-अपनी टोकरी लेकर वहां पहुंच गए और भर-भर टोकरी टमाटर ले गए.

चालक और खलासी टमाटर लूटने वालों से ऐसा ना करने की मान-मनौव्वल कर रहे थे. हालांकि, उनकी किसी ने सुनी नहीं. जिसे जितना हाथ लगा, उतना टमाटर लेकर चलते बने. इससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप वैन को रास्ते से हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया.

टमाटर को लेकर आ रही हैं अजब-गजब खबरें

टमाटर को लेकर लगातार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं. कहीं टमाटर की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड तैनात किए गए जा रहे हैं तो कहीं जूते खरीदने पर कुछ किलो टमाटर फ्री दिए जा रहे हैं. हाल ही में कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के लिए निकले 21 लाख रुपये कीमत के टमाटरों से लदा ट्रक रहस्यमय ढंग से चोरी हो गया था. इसको लेकर कोलार के व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

तेलंगाना में टमाटर की सुरक्षा के लिए भेजे गए थे पुलिस वाले

वहीं, तेलंगाना में टमाटर से भरा हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया था. कहीं टमाटर चोरी न हो जाएं, इस डर से ट्रक मालिक ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस सुरक्षा के लिए अपील की थी. मालिक की गुहार पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर भेजे गए और उन्हीं की निगरानी में टमाटर इकट्ठे किए गए थे.  टमाटर से भरा हुआ यह ट्रक तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में पलटा था. इससे पहले तमिलनाडु में एक दंपति को हादसे का नाटक कर ढाई टन टमाटर से लदे ट्रक का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement