scorecardresearch
 

Kesar Ki Kheti: हरियाणा के दो किसानों ने कर दिया कमाल, 10 गज के कमरे में कर रहे केसर की खेती, लाखों में कमाई

Saffron Agriculture: दावा है कि अगर कोई भी किसान केसर की खेती (Kesari Ki Kheti) करे तो वह 8 से 9 लाख रुपये प्रति वर्ष कमा सकता है. जानकारी के अनुसार, ऐरोफोनिक तकनीक ने ईरान देश में केसर की घरों में खेती की जाती है. इन दोनों भाई- प्रवीण सिंधु, नवीन सिंधु  ने इंटरनेट के जरिए से सभी जानकारियां जुटाकर हिसार आजाद नगर में केसर की खेती थी. 

Advertisement
X
Kesari Ki Kheti: प्रवीण और नवीन
Kesari Ki Kheti: प्रवीण और नवीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो किसान कमरे में उगा रहे केसर
  • हर साल 8-9 लाख का प्रॉफिट संभव

Kesari Ki Kheti, Saffron Farming: हरियाणा के हिसार के दो किसानों- प्रवीण सिंधु व नवीन सिंधु ने अपने घर पर दस गज के कमरे में केसर की खेती करके एक मिसाल कायम की है. एयरोफोनिक पद्ति से खेती करके किसानों ने लाखों रुपये का मुनाफा कमाया है. दोनों भाई ऐसे में दूसरे किसानों के लिए भी मददगार साबित हो रहे हैं.

Advertisement

दावा है कि अगर कोई भी किसान इस पद्ति से खेती करे तो वह 8 से 9 लाख रुपये प्रति वर्ष कमा सकता है. जानकारी के अनुसार, ऐरोफोनिक तकनीक ने ईरान देश में केसर की घरों में खेती की जाती है. इन दोनों भाई- प्रवीण सिंधु, नवीन सिंधु  ने इंटरनेट के जरिए से सभी जानकारियां जुटाकर हिसार आजाद नगर में केसर की खेती थी. 

इस दौरान उन्होंने शीशे के रैक में ऊपर नीचे केसर के बीज लगाए. केसर का बीज 800 से 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंगवाया गया. केसर की खेती में केसर के पौधे को ज्यादा धूप से बचाना बहुत जरूरी है और ठंडक भी बहुत जरूरी है. ऐसे में 10 गज के कमरे में एसी भी लगाए गए. प्रवीण सिंधु व नवीन सिंधु ने बताया कि एक बार किसान गोल्ड फसल लगाकर केसर की फसल लगातार 5 साल तक ले सकता है, क्योंकि इस काम में ज्यादा लेबर की जरूरत नहीं पड़ती.

Advertisement
केसर की खेती से कमा रहे लाखों रुपये
केसर की खेती से कमा रहे लाखों रुपये

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री होना चाहिए. साथ-साथ 80 से 90 डिग्री हिम्यूडिटी होनी चाहिए और सूर्य की रोशनी तिरछी कमरे में आनी चाहिए. आज के दौर में केसर हाइपरटेशन, खांसी, मिर्गी दौरे, कैंसर, यौन क्षमता को बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं- बुजुर्गों की आंखों की रोशनी के लिए और ह्रदय रोग के लिए लाभदायक है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सोच है कि किसानों की आय दो गुणा हो. ऐसे में किसान इस प्रकार की खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. आज के दिन केसर की कीमत मार्केट में साढ़े तीन लाख रुपये प्रति किलो तक है.

घर में कर रहे केसर की खेती
घर में कर रहे केसर की खेती

प्रवीण ने बताया कि पिछले साल भी खेती की थी, जिसमें 7 से 8 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, नवीन सिंधु ने कहा कि इंटरनेट से सभी प्रकार की जानकारी लेकर केसर की खेती का काम किया. एक हजार किलो बीज लेकर किसान अपनी खेती की शुरुआत कर सकता है. किसान खेती करके पांच से सात लाख रुपये तक खर्च कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement