Madhya Pradesh Crop Compensation: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते बड़ी संख्या में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हो गई है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा देने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इन किसानों को तुरंत 25 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा.
राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, ''बीते दो-तीन दिनों से मौसम खराब है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों से प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए कहा गया है. तुरंत 25 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा.''
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था, ''प्रदेश के कई जिलों के गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. मैंने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें, इसके बाद राहत राशि दी जाएगी. फसल बीमा योजना का लाभ भी मिले, इसके निर्देश दिए हैं.''
The weather had been bad since 2-3 days. Rain & hailstorm leaves standing crops damaged. Officials have been asked to survey the affected villages. 25% of the compensation money will be paid immediately: Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel (10.01) pic.twitter.com/GjJPpc3N4J
— ANI (@ANI) January 11, 2022
बता दें कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रविवार की सुबह ओलावृष्टि से फसलों को बेहद नुकसान पहुंचा है. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के मडिया, दुमदुमा, पारा खेरा समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि की वजह से खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. जिसके चलते किसानों की सरसो, गेहूं, धनिया और सब्जियों को फसलों को खासा नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाने की वजह से मक्खन रजक नाम की महिला बेजार होकर रोती नजर आईं. उनका कहना है कि खेती ही उनके परिवार के जीवनयापन का सहारा है. फसल बर्बाद होने की स्थिति में परिवार के सामने अब भारी संकट खड़ा हो गया है.
वहीं, मन्दसौर जिले में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं. जिसके चलते किसानों पर एक बड़ी आफत आ गई है. मन्दसौर जिले के सेंदरा गांव और आसपास के इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. रात भर हुई बारिश के बाद सुबह किसान जब खेतों पर पहुंचे तो अफीम सहित अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. मन्दसौर जिले में अफीम की खेती होती है और इसके पौधे बड़े नाजुक भी होते हैं. ऐसे में तेज बारिश और ओले गिरने की वजह से अफीम पूरी तरह बर्बाद हो गई है.