scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: प्याज की कीमत सिर्फ 2 रुपये किलो, जानवरों के सामने फसल डालने को मजबूर किसान

महाराष्ट्र के लातूर की मंडियों में प्याज का भाव सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. किसान लागत तो दूर खेत से प्याज निकालकर मंडियों तक ले जाने का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसके चलते किसानों के पास प्याज की फसल फेंकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

Advertisement
X
Onion Farming
Onion Farming

महाराष्ट्र में इन दिनों प्याज के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य की सभी मंडियों में सिर्फ दो रुपये में एक किलो प्याज बिक रही है. इससे किसान काफी हैरान परेशान हैं. इस बीच लातूर जिले के औसा तहसील के कारला गांव के महादेव निवृत्ति जाधव ने अपनी 2 एकड़ की फसल को पालतू जानवरों के सामने डाल दी. 

Advertisement

सिर्फ दो रुपये में प्रति किलो में बिक रहा है प्याज

लातूर की मंडियों में प्याज पर सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो भाव मिल रहा है. इससे किसान लागत निकालना तो दूर खेत से प्याज निकालकर मंडियों तक ले जाने का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसके चलते किसान के पास प्याज की फसल फेंकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

प्रशासन की और से मुआवजा देने की किसान की मांग

प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आने के कारण लातूर जिले के औसा तहसील के कारला गांव के महादेव निवृत्ति जाधव प्याज उत्पादक किसान ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. किसान का कहना है कि लातूर की मंडियों में प्याज को सिर्फ 2 प्रति किलो का भाव मिल रहा है. जिले के प्याज उत्पादक किसानों को उनकी लागत भी मिलना मुश्किल हो गया है इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार सभी प्याज उत्पादक किसानों एकड़ के हिसाब से आर्थिक मदद दे जिससे किसानों को राहत मिले.

Advertisement

किसानों का हाल.. लेकिन मुनाफाखोरी से व्यापारी मालामाल!

प्याज उत्पादक किसानों को एकतरफ थोक मंडियों में प्याज को सिर्फ 2 रुपये प्रति किलो का ही भाव मिल रहा है. वहीं, रिटेल व्यापारी मार्केट में प्रति किलो प्याज पर 15 रुपये ले रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं. 

महादेव निवृत्ति जाधव बताते हैं कि मैंने 2 एकड़ में प्याज की फसल लगाई थी. इस दौरान 65000 रुपये की लागत आई थी. मार्केट में इस वक्त प्याज पर कम कीमत मिल रही है. मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं हमें प्याज की फसल पर मुआवजा दें. 

 

Advertisement
Advertisement