scorecardresearch
 

पति की मौत के बाद अंगूर की खेती से बदल गई महिला की किस्मत, 25 से 30 लाख रुपये सालाना मुनाफा

पति की मौत के बाद महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली संगीता पिंगले ने 13 एकड़ जमीन पर खेती करने के लिए अपने गहने तक बेच दिए. कई चुनौतियों का सामना करके अंगूर की खेती में उन्हें सफलता मिली और अब संगीता हर साल 800-1,000 टन अंगूर की उपज से 25 से 30 लाख रुपये की कमाई कर रही हैं.

Advertisement
X
Maharashtra woman earning 30 lakh rupees yearly from grapes farming
Maharashtra woman earning 30 lakh rupees yearly from grapes farming

Farmers's Success Story: रुढ़िवादी मानसिकता वाले खेती-किसानी को अक्सर पुरुषों का काम मानते हैं, लेकिन महिलाओं ने समय-समय पर इस सोच को अपने काम से खारिज किया है. महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली संगीता पिंगले ने खेती से अपनी किस्मत ही बदल दी है. संगीता अपनी 13 एकड़ जमीन पर सफलतापूर्वक अंगूर और टमाटर उगा रही हैं. वह हर साल  800-1,000 टन अंगूर की उपज हासिल कर रही हैं. इससे उन्हें हर साल 25 से 30 लाख रुपये सालाना कमाई हो रही है.

Advertisement

पति की मौत के बाद जब संगीता पर आई जिम्मेदारी

एक हादसे में जब संगीता के पति की मौत हुई तो पूरे घर की जिम्मेदारी उनपर आ गई थी. खेती के अलावा परिवार के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं था. ऐसे में घर चलाने की जिम्मेदारी संगीता ने अपने कंधों पर ली. उन्होंने खेती का काम सीखना शुरू किया. पहले लोगों ने कहा कि खेती-किसानी महिलाओं के बस की बात नहीं है, लेकिन संगीता ने अपने हौसले और मेहनत से सबको गलत साबित कर दिया.

खेती करने के लिए लेना पड़ा था कर्ज 

संगीता ने बताया कि शुरुआत में उन्हें अपने गहनों के बदले कर्ज लेना पड़ा था. खेती के लिए पूंजी जुटाने के लिए चचेरे भाइयों से भी पैसे उधार लेने पड़े थे. कई मौकों पर वो उत्पादों की सामग्री को पढ़कर समझ नहीं पाती थीं, लेकिन एक विज्ञान की छात्रा होने के कारण उन्हें  जल्दी काम सीखने में मदद मिली.

Advertisement

चुनौतियों का करना पड़ा सामना

संगीता ने जब अंगूर की खेती की शुरुआत की तो उनके सामने कई दिक्कतें आईं. सिंचाई की समस्या सामने आई तो बेमौसम बारिश से नुकसान भी झेलना पड़ा. सभी तरह की चुनौतियों के बाद संगीता आज महिलाओं के लिए मिसाल बन गई हैं. संगीता के उगाए गए अंगूर महाराष्ट्र के कई सारे वाइन यार्ड में जाते हैं. 25 से 30 लाख रुपये तक की सालाना कमाई कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement