scorecardresearch
 

1 क्विंटल प्याज का रेट 135 रुपये...किसान ने अपनी फसल का किया 'अंतिम संस्कार'

महाराष्ट्र के संभाजीनगर गंगापुर तहसील के सिद्धपुर के किसान गणेश गणगे ट्रैक्टर के जरिए 30 क्विंटल प्याज लेकर बाजार पहुंचे थे. प्रति क्विंटल उन्हें सिर्फ 105 रुपये मिल रहे थे. इससे नाराज होकर उन्होंने अपनी प्याज की फसल का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement
X
किसान ने किया प्याज की फसल का अंतिम संस्कार
किसान ने किया प्याज की फसल का अंतिम संस्कार

प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए यह साल अच्छा नहीं गुजर रहा. मंडियों में प्याज का रेट गिरकर 105 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. गिरते भाव से परेशान होकर महाराष्ट्र में किसानों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बीच महाराष्ट्र से किसानों के विरोध की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है.

Advertisement

135 रुपये क्विंटल तक पहुंचा प्याज का रेट

महाराष्ट्र के संभाजीनगर गंगापुर तहसील के सिद्धपुर के किसान गणेश गणगे ट्रैक्टर के जरिए 30 क्विंटल प्याज लेकर बाजार पहुंचे थे. प्रति क्विंटल उन्हें सिर्फ 105 रुपये मिल रहे थे. इससे वह काफी आहत नजर आए और आत्महत्या करने की भी धमकी दी. इसके चलते बाजार समिति प्रशासन ने किसान को 400 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने का आश्वासन दिया था. हालांकि, बाद में पुलिस बंदोबस्त में दूसरी बार प्याज की खरीदारी के दौरान सिर्फ 135 रुपये भाव दिया गया.

प्याज समिति परिसर में उडे़ल दिया 30 क्विंटल प्याज

किसान गणेश गणगे ने प्याज पर मिल रहे भाव को लेकर असंतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कुल 30 क्विंटल  प्याज समिति परिसर में ही उडे़ल दी. उस प्याज के ढेर पर कपड़ा डालकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. किसान का कहना है कि बड़ी मेहनत से प्याज की खेती की थी, लेकिन भाव नहीं मिलने से वह बर्बाद हो गई.

Advertisement

किसानों ने सरकार से की ये मांग

किसान गणेश गणगे ने सरकार से उनकी समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की है. बेमौसम बरसात की वजह से कई सारे किसानों की प्याज खराब हो गई है. बची-कुची प्याज मार्केट में लेकर वह पहुंच रहे हैं. यहां भी उनकी उपज मिट्टी के भाव खरीदी जा रही है. ऐसे में उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की भी गुजारिश की है.

(संभाजीनगर से इशरार चिश्ती)

 

Advertisement
Advertisement