scorecardresearch
 

Maharashtra Rains: फसल हुई बर्बाद, पशुओं की भी मौत, भारी बारिश से इस राज्य के 6 लाख किसान प्रभावित

Maharashtra Rainfall Updates: मराठावाड़ा में बारिश से अब तक 660 जानवरों की मौत हो चुकी है. वहीं, बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 46 लोगों की जान गई है, जिनमें से 25 की बिजली गिरने से, 20 की डूबने से और एक की दीवार गिरने से मौत हो गई है. इसके अलावा किसानों की 3.80 लाख हेक्टेयर भूमि की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है

Advertisement
X
Maharasthra rain affected over six lakh farmers of Marathwada region
Maharasthra rain affected over six lakh farmers of Marathwada region
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक 46 लोगों की मौत
  • 660 जानवरों की भी गई जान

Maharashtra Rainfall Updates: बारिश ने महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी नुकसान पहुंचाया है. यहां की हजारों एकड़ की फसलें बर्बाद हो गई हैं.  मराठावाड़ा के औरंगाबाद, बीड, हिंगोली, जालना, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद और परभणी जिलों के 6 लाख किसानों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन यहां की 3.80 लाख हेक्टेयर भूमि की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है. इनमें से नांदेड़ सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां 2,98,861.19 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है.

Advertisement

किया जा रहा है सर्वेक्षण

कृषि विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग ने मराठावाड़ा क्षेत्र के 1,73,717 हेक्टेयर भूमि का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है. यह कुल प्रभावित क्षेत्र का 45.85 प्रतिशत है. इस साल अब तक इस क्षेत्र में 462.3 मिमी बारिश हुई है, वहीं औसतन यहां 296.2 मिमी बारिश होती है.

इतने लोगों की हुई मौत

मराठावाड़ा में बारिश से अब तक 660 जानवरों की मौत हो चुकी है. वहीं, बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 46 लोगों की जान गई है, जिनमें से 25 की बिजली गिरने से, 20 की डूबने से और एक की दीवार गिरने से मौत हो गई है. इसके अलावा किसानों की  3.80 लाख हेक्टेयर भूमि की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है. यहां के 12 जलापूर्ति योजनाओं, 460 पुलों, 43 सिंचाई योजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement

अन्य जिलों में भी बारिश का कहर

बता दें पूरे महाराष्ट्र में इस बार मॉनसून की बारिश ने भयंकर कहर बरपाया है. पालघर, रत्नागिरी, अमरावती और नागपुर जैसे जिलों में बारिश का कहर दिखा था. इन जिलों में अभी भी तबाही टली नहीं है. यहां के नदियां और नाले उफान पर हैं. ऐसे में यहां के लोगों को अधिक सतर्क रहने को कहा गया है.


 

Advertisement
Advertisement