Ministry of Agriculture Recruitment 2022: भारत में खेती-किसानी से जुड़ी सभी नीतियों को बनाने का काम कृषि एवं किसान मंत्रालय द्वारा किया जाता है. किसानों की आय बढ़ाने से लेकर खेती-किसानी में नए-नए तकनीकों के प्रयोग को लेकर फैसले लेने की जिम्मेदारी यहां काम करने वाले अधिकारियों पर निर्भर होती हैं. मंंत्रालय ने इस दौरान डिप्टी एग्रीकल्चर मार्केटिंग एडवाइजर के दो पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. मंत्रालय ने इन पदों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 रखा है.
योग्यता
इस पद के वहीं अधिकारी पात्र हैं जो केंद्र/राज्य सरकारों/विश्वविद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त या सांविधिक संगठनों/राज्य कृषि विपणन बोर्डों/समितियों या केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा सहायता प्राप्त सहकारी समितियों के अंतर्गत आते हैं.
जैविक सामग्री के विश्लेषणात्मक कार्यों में 10 वर्ष का अनुभव. दूध और उससे जुड़े हुए वस्तुएं के उत्पादन साथ ही तेल के मार्केटिंग में 10 साल अनुभव होना भी जरूरी है. इसके अलावा विश्वविद्यालय या संस्थान या समकक्ष द्वारा मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ आवश्यक तेलों और संबद्ध वस्तुओं सहित दूध और दूध उत्पादों, तेलों और फैट संबंधित के विपणन के विश्लेषणात्मक कार्य के क्षेत्र में 8 साल का अनुभव होना जरूरी है.
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान / कृषि रसायन विज्ञान / डेयरी रसायन विज्ञान / डेयरी / जैव प्रौद्योगिकी / जैव रसायन में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रौद्योगिकी स्नातक, तेल प्रौद्योगिकी / खाद्य प्रौद्योगिकी / रासायनिक प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी में बैचलर की डिग्री होना अति आवश्यक है.
आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान: सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार दिया जाएगा.
पिछले 5 वर्षों वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट के साथ साथ अपना प्रोफार्मा श्री मोहन लाल मीणा ( मोहन लाल मीणा, अवर सचिव (विपणन- I), कृषि और किसान कल्याण विभाग, केबिन नंबर 5, दूसरी मंजिल, 'एफ' विंग, हॉल नंबर 208, शास्त्री भवन, नई दिल्ली - 110001 की तारीख से 60 दिनों के भीतर रोजगार समाचार में इस अधिसूचना को जारी करना) को भेजना होगा.