scorecardresearch
 

UP में अब आसानी से जिलों में क्लस्टर बना सकेंगे किसान, मिलेगा 10 लाख का अनुदान

क्लस्टर बनाने पर पहले साल 40 फीसदी और बाकी के चार वर्षो में 15-15 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, किसानों को फसल उत्पाद का 30 प्रतिशत निर्यात करना होगा. बता दें कि यूपी चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद से ही योगी सरकार किसानों की जिंदगी बदलने पर जोर दे रही है. राज्य के कृषि सेक्टर के लिए प्लान तैयार किया गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों को मिलेगा 10 लाख का अनुदान
  • फसल उत्पाद का 30 प्रतिशत निर्यात करना होगा

यूपी में अब किसान आसानी से जिलों में क्लस्टर बना सकेंगे. इसके लिए सरकार ने हर जिले का कृषि उत्पाद तय कर दिया है. किसानों को 50 से 100 हेक्टेयर का क्लस्टर बनाने पर 10 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, क्लस्टर बनाने पर पहले साल 40 फीसदी और बाकी के चार वर्षो में 15-15 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, किसानों को फसल उत्पाद का 30 प्रतिशत निर्यात करना होगा. 

बता दें कि यूपी चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद से ही योगी सरकार किसानों की जिंदगी बदलने पर जोर दे रही है. राज्य के कृषि सेक्टर के लिए प्लान तैयार किया गया था. सीएम योगी ने खुद अधिकारियों और मंत्रियों संग एक अहम बैठक की थी, जिसमें कई तरह के फैसले हुए थे.

विकास खंड स्तर पर 500-1000 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर का गठन का फैसला लिया गया था. हर क्लस्टर में एक चैंपियन फार्मर, एक सीनियर लोकल रिसोर्स पर्सन, 2 लोकल रिसोर्स पर्सन 10 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का चयन करने के लिए कहा गया था. 

Advertisement

इसके अलावा, एक्सप्रेस-वे पर जमीन चिन्हित कर नई मंडियों की स्थापना करने के लिए और पीपीपी मॉडल पर मंडियों में प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित करने की नीति तैयार करने के लिए कहा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement