उत्तर प्रदेश के महराजगंज से खेतों से फसल चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को दोहरा झटका लगा है. दरअसल, यहां खेतों से धान की नर्सरी चोरी होने के मामले सामने आए हैं. इसके चलते किसानों को 24 घंटे खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है.
किसानों के सामने दोहरी चुनौती
मॉनसून से पहले जिले में हुई बेमौसम बारिश से ज्यादातर किसानों की धान की नर्सरी खेतों में ही खराब हो गई. जिसकी वजह से ये लोग दूसरे किसानों की खेतों से धान की नर्सरी गायब करने में लगे हैं. ऐसे में खेतों से धान की नर्सरी की चोरी की घटनाओं ने किसानों की नींद हराम कर रखी है.
मजबूरन किसानों को कड़ी धूप से लेकर बारिश तक में 24-24 घंटे अपनी खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक धान की नर्सरी के चोरी के मामले सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहे हैं.
रात में हो रही चोरी
धान की नर्सरी की चोरी की ज्यादातर घटनाएं रात में सामने आ रही हैं. ऐसे में जिन किसानों की फसल बेमौसम बारिश से बच गई है, उन्हें दिन से लेकर रात तक रखवाली करनी पड़ रही है. जो किसान रात में रखवाली नहीं कर पाते, चोर इसी का फायदा उठाकर धान की नर्सरी पर हाथ साफ कर देते हैं.