scorecardresearch
 

इस राज्य के किसानों के पास अब आखिरी मौका, 03 अक्टूबर तक खरीफ फसलों के लिए जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन

Paddy Procurement Registration: किसानों की मांग की वजह से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. फिलहाल किसानों के पास अब आखिरी मौका है, अगर किसान 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं तो वे इस बार खरीद केंद्रों पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे.

Advertisement
X
Paddy Procurement Registration:
Paddy Procurement Registration:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 अक्टूबर तक करें खरीफ फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन
  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

Paddy Procurement Registration: खरीफ की फसलों की कटाई का वक्त आ गया है. कई राज्यों में तो खरीफ फसलों की कटाई की शुरुआत भी हो चुकी है. इन सबके बीच हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने राज्य के किसानों को खरीफ फसलों की खरीद का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका दिया है. खट्टर सरकार ने 3 अक्टूबर से पहले प्रदेश के सभी किसानों को खरीफ फसलों की रजिस्ट्रेशन करा लेने की सलाह दी है.

Advertisement

इससे पहले 31 अगस्त कर रजिस्ट्रेशन की तारीख तय की गई थी, लेकिन किसानों की मांग की वजह से तारीख को बढ़ा दिया गया. फिलहाल किसानों के पास अब आखिरी मौका है. जो किसान 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे वे इस बार खरीद केंद्रों पर अपनी फसल नहीं बेच सकेंगे.

कोरोना वायरस के चलते किसानों को पिछली बार उठानी पड़ी थी परेशानी

कोरोना वायरस के चलते पिछले साल किसान भाइयों को अपनी फसलों को बेचने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. हालांकि, खरीद केंद्रों की मदद से किसानों की समस्याएं हल करने की कोशिश की गई. तमाम व्यवस्थाएं भी बनाई गई थी. लेकिन फिर भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कई किसानों के अनाज स्टोरेज की सुविधा न होने और खरीद केंद्रों पर अपना नंबर आने के लंबे इंतजार की वजह से बेकार भी हो गए.

Advertisement

धान खरीद के लिए 200 केंद्र

इस साल धान खरीद के लिए करीब 200 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह बाजरा के लिए 86, मक्का के लिए 19 और मूंग के लिए 38 खरीद केंद्र बने हुए. सरकार ने इस खरीफ सत्र में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1,940 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा 2,250 रुपये, मक्का 1,870 रुपये और मूंग 7,275 रुपये और मूंगफली का 5,550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

15 नवंबर तक जारी रहेगी खरीद

सरकार की तरफ से इस बार धान की खरीद 15 नवंबर तक की जाएगी. वहीं बाजरा, मक्का और मूंग जैसी फसलों की खरीद 01 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगी. किसानों को मंडियों में कुछ खास परेशानी और कोरोना वायरस के चलते मंडियों में खास व्यवस्था की गई. सरकार की तरफ से अधिकारियों को इस दौरान पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है. इसके अलावा फसलों की बिक्री के लिए मंडियों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

धान खरीद केंद्रों पर फसल बेचने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा. किसानों को इसके लिए पोर्टल पर जाकर किसान अनुभाग कॉर्नर पर क्लिक करना होगा. उसके बाद किसान पंजीकरण का विकल्प आएगा. यहां अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर आगे मांगी गई जानकारियों को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी कर सकते हैं. इन प्रकियाओं को पूरा करने के बाद किसान भाई अपनी फसलों को खरीद केंद्रों पर बेच पाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement