scorecardresearch
 

दवाई में इस्तेमाल होती है इस पेड़ की छाल, पत्तियां और फूल, आप भी खेती कर कमा सकते हैं बंपर मुनाफा

इस पेड़ को अच्छी तरह से विकसित होने में तकरीबन 5 से 8 साल लगते हैं. इसकी छाल, पत्तियों और फूल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जा सकता है. इसके अलावा गूलर के लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में होता है.

Advertisement
X
Goolar ki kheti
Goolar ki kheti

कम लागत में बढ़िया मुनाफे के चलते देशभर में गूलर के पेड़ की खेती का रकबा बढ़ा है. इसके पत्तों, जड़ और फल का इस्तेमाल आयुर्वेद में दवा के तौर पर होता है. इस पेड़ की छाल और पत्तों के इस्तेमाल से सूजन और दर्द की समस्या से निपटने में मदद मिलती है. इसके अलावा इसकी पत्तियों का लेप पुराने घावों को ठीक करने में भी मदद करता है. इस पेड़ की खेती से किसान बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

कलम विधि से भी कर सकते हैं गूलर के पेड़ की खेती

गूलर के पेड़ को सीधी धूप की जरूरत है. इस पेड़ की खेती के लिए ऐसी जगह सुनिश्चित करें जहां कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप मिलती हो. गूलर का पेड़ फल से तैयार हो सकता है. साथ ही गूलर के पेड़ को कलम से भी तैयार किया जा सकता है. कलम विधि से पेड़ लगाने के लिए कलम को गूलर के पेड़ से काटे. फिर कलम की सारी पत्तियां तोड़ दें. कलम के निचले हिस्से की शार्प कटिंग करें.

नर्सरी से भी पेड़ खरीद कर कर सकते हैं इस पेड़ की खेती

कलम को पौधे में तैयार करने के लिए इसे गमले में लगाए. इसके लिए गोबर खाद और मिट्टी को अच्छी तरह मिला लें फिर उसे गमले में भर दें. फिर कलम को गमले में लगा दें. गमले को ऐसी जगह रखें, जहां 4-6 घंटे की सीधी धूप मिले. कलम जब पौधा बन जाए तो इसे बगीचे में लगा दें. इसके अलावा नर्सरी से एक अच्छी तरह से विकसित गूलर का पौधा भी खरीदा जा सकता है और इसे बगीचे में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है.

Advertisement

बढ़िया है मुनाफा

गूलर के पेड़ को पानी देना कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में आपको चिंता करने की जरूरत हो. छोटे होने पर पौधे को 3-5 दिनों में एक बार पानी दें. इस पेड़ को अच्छी तरह से विकसित होने में तकरीबन 5 से 8 साल लगते हैं. इसकी छाल, पत्तियों और फूल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जा सकता है. इसके अलावा गूलर की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में होता है. इस पेड़ की खेती से कम वक्त में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement