scorecardresearch
 

PM Kisan Samman Nidhi: बजट में नहीं बढ़ा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, जानें कब आएगी 19वीं किस्त

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब 19वीं किस्त जारी होनी है. आइये जानते हैं कब जारी होगी 19वीं किस्त.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन 1 फरवरी को जारी हुए साल 2025-26 के बजट में भी सम्मान निधि को नहीं बढ़ाया गया है. इस बीच सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार अभी भी बरकरार है. सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. किसान चाहते हैं कि इस राशि को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाए. हालांकि इस बार भी किसानों के खाते में 6000 रुपये ही आएंगे.

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. फिलहाल, इस योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है.

कब आएगी पीएम किसान की 19 वीं किस्त?

पिछली किस्त यानी 18वीं किस्त 05 अक्तूबर में जारी हुई थी. इस हिसाब से अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का समय फरवरी में हो रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी हो सकती है. बता दें कि पिछली साल 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी, इसलिए ये भी माना जा रहा है कि इसी तारीख को 19वीं किस्त भी जारी हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा होता हुआ नजर आ रहा है.

इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

Advertisement

इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो. यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है. अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने वाले किसानों को भी पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रखा जा रहा है. आप पीएम किसान योजना के योग्य है कि नहीं, ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक सकते हैं.

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement