scorecardresearch
 

PM Kisaan Yojana: किसान लेना चाहते हैं 2000 रुपए? करें ये काम, वरना धो बैठेंगे पैसों से हाथ

PM-Kisan scheme 11th Installment: पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के अकाउंट में जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त आने वाली है, लेकिन उससे पहले अगर आपने ये गलती कर दी तो आपके अकाउंट में आने वाला पैसा रुक भी सकता है. जान लें ये जरूरी बात.

Advertisement
X
How to Do KYC For PM Kisaan Yojana
How to Do KYC For PM Kisaan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11वी किस्त के लिए करवानी पड़ेगी KYC
  • PM-Kisan की वेबसाइट पर जाकर भरें अपनी जानकारी
  • KYC के वक्त मोबाइल पर आएगा कोड

PM Kisan Yojana KYC Update: सरकार द्वारा किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपए जमा करवाए जाते हैं, जिसमें से अभी तक 10 किस्तें सरकार किसानों के अकाउंट में भिजवा चुकी है, वहीं 11वी किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है. यह किस्त आपके अकाउंट में समय से आ जाए तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे वरना आप इन पैसों से हाथ धो बैठ सकते हैं.

Advertisement

बिना KYC के नहीं मिलेगा पैसा

किस्त को लेने के लिए आपके पास लगभग 15-20 दिनों को समय शेष है. इस बीच आप पीएम किसान योजना के लाभ से जुड़े सारे काम निपटा लें. इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा आपको ई-केवाइसी करवाने के बाद ही मिलेगा, जिसके लिए आपको पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी भरनी होगी. आइए जानते हैं ई-केवाइसी करवाने के लिए क्या करें.

PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर करवाएं KYC

सबसे पहले आपको सरकार द्वारा बनाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाहिने तरफ (किसानों के लिए) लिखा हुआ एक बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आपको सबसे पहले विकल्प ई-केवाइसी पर क्लिक करना होगा.

KYC कराने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स

Advertisement

इसके बाद आपका केवाइसी शुरू हो जाएगा. आपके सामने आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. कॉलम में आधार कार्ड नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड लिखना है. यह करने के बाद सर्च ऑपशन पर क्लिक करें.अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें. जिसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी आते ही कॉलम में भरना है. इन सभी स्टेप्स के बाद आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा. इसी के साथ आपकी ई-केवाइसी भी पूरी हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement