PM Kisan Yojana: भारत सरकार की तरफ से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है. लेकिन इस बीच कुछ किसान खाते में पैसे ना पहुंचने की शिकायत लेकर सामने आने लगे हैं. ऐसे किसानों की समस्या सुलझाने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि पिछले कुछ सालों से किसानों की आय और उनका जीवनस्तर बेहतर करने के लिए सरकार इस तरह की कई योजनाओं को लॉन्च करती रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी उद्देश्य के तहत लॉन्च की गई थी. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
किन वजहों से अटका होगा पैसा.
ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में
आधार गलत होने की स्थिति में
बैंक अकाउंट नंबर गलत होने पर
आवेदन में गड़बड़ी होने की स्थिति में भी किसान 11वीं किस्त से वंचित रह सकता है.
गलतियां सही कर खाते में पाएं 2000 रुपये की राशि
जिन किसानों के खाते में 11वीं किस्त नहीं पहुंची है, उनको अभी भी 2000 रुपये की राशि मिल सकती है. इसके लिए किसानों को पीएम किसान की अधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक कर पैसे ना आने की वजह जानना होगा. यहां दी गई गलत जानकारी को सही कर सकते हैं. इसके अलावा किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद भी ले सकते हैं.
पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क
पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर: 011-24300606,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in