PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में आने वाली है. अभी तारीख को लेकर इस कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन देश के करोड़ों किसानों को फरवरी में इस योजना का पैसा मिल सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में 2000 रुपये आएंगे. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
पीएम किसान पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर अपडेट?
OTP के जरिए ऐसे करें KYC
KYC करने के लिए आप आधाकिरिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर OTP के जरिए e-KYC के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
कब जारी होगी 19वीं किश्त
प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर, 2024 को किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पीएम किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त जारी की गई थी. हर 4 महीने बाद ये राशि जारी की जाती है. इसके हिसाब से फरवरी महीने में पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की जाएगी. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पीएम किसान एक केंद्र सरकार की योजना है जिसकी 100 परसेंट फंडिंग भारत सरकार की तरफ से की जाती है. इस योजना के तहत सभी किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये का लाभ दिया गया.
क्या है किसान सम्मान निधि योजना?
केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसका मकसद सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 18 किस्त जारी कर चुकी है.