पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है. कई किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि अभी भी नहीं पहुंची है. ऐसे किसानों को धैर्य बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, कई बार नेटवर्क की दिक्कत और कनेक्टिविटी खराब होने की वजह से देर से अपडेट होता है.
खाते में 2000 रुपये नहीं आने पर यहां करें संपर्क
लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के बाद भी आपके खाते में अगर 19वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे तो आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
तुरंत सही करें ये गलतियां
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह भी आपके पैसे अटक सकते हैं. आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें.
> pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
> राइट साइड में फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा. इसमें जाएं.
> यहां Know Your Status पर क्लिक करें.
> यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.
> प्रोसेस फॉलो करें और आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
> अगर आपका आधार नंबर और अकाउंट नंबर गलत है तो सही कर सकते हैं
कई किसान ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करने पर 19वीं किस्त से वंचित रह गए. ऐसे में ये किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक किसानों को ये राशि किसी दिन या 20वीं किस्त की राशि के साथ भेजी जा सकती है.
लाभार्थियों की संख्या में आ रही कमी
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में भेजी जाती है. बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों में लगातार कमी आ रही है.