scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: सावधान! फर्जी कॉल और SMS के जरिए हो रही किसानों से ठगी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जालसाजी का नया मामला सामने आया है. कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कृषि निदेशक बिहार के पदनाम से फ़ोन कॉल या एसएमएस कर किसानों को ठगने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों को ये राशि दो-दो हजार रुपये के करके तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. 13वीं किस्त जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में डीबीटी ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में आ सकती है.

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि में जालसाजी का मामला आया सामने

दरअसल, 12वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आई है. भूलेखों के सत्यापन के दौरान कई किसानों को अयोग्य घोषित किया गया है. इन किसानों को लगातार नोटिस भेजकर अब तक की सभी किस्तें वापस मांगी जा रही है. बिहार में आयकर दाता किसानों को ये राशि भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 40903138323 में जमा करने को कहा गया है. इसका IFSC कोड SBIN0006379 है. वहीं अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों को स्टेट बैंक की खाता संख्या 40903140467 में जमा करने को कहा गया है. इसका IFSC कोड SBIN0006379 है.

अब इसमें भी जालसाजी का नया मामला सामने आ रहा है. कुछ असमाजिक लोगों द्वारा कृषि निदेशक बिहार के पदनाम से फ़ोन कॉल या एस एम एस कर किसानों को फर्जी बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने को कहा जा रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एसएमएस करने वाले जालसाजों से सावधान रहने के लिए प्रशासन की तरफ से अपील की गई है. ऐसे मामले आने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने को कहा गया है.

Advertisement

यहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement